हुर्रियत प्रमुख को नजरबंद किया गया, सामूहिक नमाज में शामिल होने की अनुमति नहीं

हुर्रियत प्रमुख को नजरबंद किया गया, सामूहिक नमाज में शामिल होने की अनुमति नहीं

  •  
  • Publish Date - March 14, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - March 14, 2025 / 02:05 PM IST

श्रीनगर, 14 मार्च (भाषा) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को शुक्रवार को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया और यहां जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मीरवाइज को श्रीनगर के निगीन इलाके में उनके आवास पर हिरासत में रखा गया।

हुर्रियत प्रमुख का सामूहिक नमाज अदा करने के लिए नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद जाने का कार्यक्रम था। वह शुक्रवार को ऐतिहासिक मस्जिद में कुतबा (धार्मिक संबोधन) देते हैं।

केंद्र सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में मीरवाइज के नेतृत्व वाली अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) और शिया नेता मसरूर अब्बास अंसारी के नेतृत्व वाली जम्मू कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (जेकेआईएम) पर उनकी कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों, आतंकवाद का समर्थन करने और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

जामिया मस्जिद की प्रबंध संस्था ‘अंजुमन औकाफ जामा मस्जिद’ ने मीरवाइज की नजरबंदी की निंदा की।

इसने एक बयान में कहा, ‘‘अधिकारियों का यह मनमाना और अनुचित कदम रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान आता है, जो दुनियाभर में मुसलमानों के लिए अत्यधिक आध्यात्मिक महत्व का महीना है।’’

भाषा हक हक देवेंद्र

देवेंद्र