श्रीनगर, 27 दिसंबर (भाषा) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
फारूक ने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से दुखी हैं।
उन्होंने सिंह को सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध राजनेता बताया।
भारत में आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह (92) का बृहस्पतिवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।
मीरवाइज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से दुखी हूं। मुझे उनके प्रधानमंत्री रहने के दौरान और उससे पहले हुई हमारी मुलाकातें याद हैं, जहां कश्मीर पर बातचीत और सीमाओं के पार लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने को लेकर उनकी ईमानदारी स्पष्ट रूप से दिखाई देती थी।’
फारूक ने कहा कि सिंह खुली सीमाओं और पड़ोसियों के साथ स्थायी शांति में विश्वास करते थे तथा हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ खुले मन से बातचीत करते थे।
उन्होंने कहा, ‘मनमोहन सिंह एक राजनेता थे जो सद्भाव और समाधान के लिए प्रतिबद्ध थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं, उनकी आत्मा को शांति मिले।’
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा