खरगोन। Students protest against the principal : खरगोन में गणतंत्र दिवस पर अपनी मांगों को लेकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सैकड़ो बालक और बालिकाएं झंडावंदन का कार्यक्रम छोड़कर खरगोन जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से मिलने के लिए मेनगांव स्थित स्कूल से 12 किलोमीटर दूर खरगोन के लिए पैदल निकल गए। जिसके बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल के बच्चों की मांग थी कि प्राचार्य प्रवीन दाहिया को तुरंत हटाए जाए। प्राचार्य को हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर सैकड़ों बच्चे गणतंत्र दिवस पर सड़को पर उतर आए।
इस दौरान जैसे ही पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को जानकारी मिली तो उन्होंने अपर कलेक्टर रेखा राठौर,सहित आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या, जिला खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान,आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बारिया, SDOP रोहित लखारे और खरगोन कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर रवाना किया।
इस दौरान गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को बीच में छोड़कर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी पैदल जा रहे बच्चों को समझाने में नाकामयाब रहे। बच्चे कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े रहे। आखिरकार बच्चे 12 किलोमीटर पैदल चलते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां अपर कलेक्टर रेखा राठौर के सामने एकलव्य आवासीय स्कूल के बच्चों ने प्रिंसिपल को हटाने सहित किताबें और अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराने की मांग की। जिसके बाद अपर कलेक्टर रेखा राठौर ने बच्चों की मांगे मानते हुए उन्हें प्रिंसिपल को हटाने का कलेक्टर का दिखाया। तब कही जाकर बच्चे वापस आवासीय स्कूल में जाने को राजी हुए।
हालांकि बच्चों ने मीडिया से दूरी बनाई रखी। वही अपर कलेक्टर रेखा राठौर का कहना है कि बच्चों की मांग थी कि प्रिंसिपल को हटाया जाए। जिसके बाद कलेक्टर द्वारा प्रिंसिपल को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। बच्चों की अन्य समस्याये भी तुरंत हल की जाएगी।
Follow us on your favorite platform: