भीमा कोरेगांव में कड़ी सुरक्षा के बीच सैकड़ों लोगों ने जयस्तंभ पर अर्पित की श्रद्धांजलि | Hundreds of people paid homage on Jaistambh during strict security in Bhima Koregaon

भीमा कोरेगांव में कड़ी सुरक्षा के बीच सैकड़ों लोगों ने जयस्तंभ पर अर्पित की श्रद्धांजलि

भीमा कोरेगांव में कड़ी सुरक्षा के बीच सैकड़ों लोगों ने जयस्तंभ पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: January 1, 2019 3:08 pm IST

पुणे। महाराष्ट्र में भीमा-कोरेगांव संघर्ष की 201वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने यहां स्थित जयस्तंभ पर श्रद्धांजलि दी। कई दलित संगठनों के लोग कड़ी सुरक्षा के बीच जयस्तंभ के समीप पहुंचे। कार्यक्रम को देखते हुए पुणे में मंगलवार को भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात रहा। एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद रखी गईं।

गौरतलब है कि 1 जनवरी 2018 को इसी इलाके में भीमा कोरेगांव हिंसा की 200वीं बरसी पर हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान भारी हिंसा हुई थी। पुणे से 40 किलोमीटर दूर कोरेगांव-भीमा गांव में दलित समुदाय के लोगों का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम का कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध किया था। इससे इलाके में हिंसा भड़क गई थी, भीड़ ने वाहनों में आग लगा दी और दुकानों-मकानों में तोड़फोड़ की थी। इस हिंसा में एक मौत हो गई थी और कई लोग जख्मी हुए थे। इसके एक साल पूरे होने और भीमा कोरेगांव संघर्ष की 201वीं वर्षगांठ को देखते हुए मंगलवार को भी यहां एहतियात के तौर पर कड़े सुरक्षा इंतजाम रहे।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश का जगदलपुर में रोड शो, कहा- बस्तर परिवहन संघ फिर होगा बहाल, जीरम-दंतेवाड़ा में बनेगा स्मारक 

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक जातिगत संघर्ष और हिंसा की आशंकाओं के मद्देनजर मंगलवार को भीमा-कोरेगांव और आसपास के इलाकों में 5 हजार पुलिसकर्मी, 1200 होमगार्ड और राज्य रिजर्व पुलिस बल की 12 कंपनियां तैनात रहीं। इसके साथ ही 500 सीसीटीवी कैमरे, 11 ड्रोन कैमरे और 40 वीडियो कैमरों से भी कार्यक्रम की निगरानी की जाती रही।

 
Flowers