लखनऊ। यूपी बीजेपी के सैकड़ों विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा के अंदर धरने पर बैठ गए हैं, बीजेपी विधायकों के साथ-साथ विपक्ष के भी तमाम विधायक सदन में धरने पर बैठे हैं और विधायक एकता जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। धरने पर बैठे विधायकों की संख्या 100 से 150 के करीब बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें — सीएम की हुंकार- खुद की नागरिकता नहीं करुंगा सिद्ध, मोदी- शाह देश को जलाना, काटना और बांटना चाहते हैं
दरअसल, गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर सदन में अपनी बात रख रहे थे, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया। नंद किशोर का आरोप है कि उन्हें गाजियाबाद पुलिस ने प्रताड़ित किया है, इसी बात को लेकर वह विधानसभा में अपनी बात रखना चाहते थे।
यह भी पढ़ें — शाहरुख खान की बेटी सुहाना की वायरल हो रही ये PIC, स…
बीजेपी विधायक नंद किशोर इस बात से नाराज होकर विधानसभा के अंदर धरने पर बैठ गए, इस दौरान उन्हें अन्य विधायकों का भी साथ मिला, इस बीच हंगामा बढ़ने के बाद सदन की कार्यवाही 45 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है। विधानसभा कल तक स्थगित होने के बाद भी भाजपा के 100 से ज़्यादा विधायक सदन में अपनी ही सरकार में उपेक्षित होने के कारण धरने पर बैठे हैं।
यह भी पढ़ें — मध्यप्रदेश से बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार, 2009 में कोलकाता के रास्ते घुसा, तीन राज्यों में बिताए 10 साल
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/DCdWHtmUSHM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>