मथुरा : Huge fire in Hotel Vrindavan Garden : मथुरा-वृंदावन हाइवे पर स्थित होटल वृंदावन गार्डन में अजा सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसने से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे डॉक्टरों ने आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
Huge fire in Hotel Vrindavan Garden : बता दें कि, आग होटल की ऊपरी मंजिल में स्थित गोदाम में लगी। जिस वक्त होटल वृंदावन गार्डन के ऊपरी मंजिल में आग लगी, उस वक्त कमरे में कई गेस्ट भी मौजूद थे आग लगने की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी गेस्ट्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन ऊपरी मंजिल पर चार कर्मचारी आग की लपटों के बीच फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया, लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी।
Huge fire in Hotel Vrindavan Garden : आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक होटल में भगवत का आयोजन हो रहा था, जिसके लिए कमरे बुक थे। सभी गेस्ट्स सुरक्षित हैं। लेकिन होटल के ऊपर बने स्टोर रूम में चार कर्मचारी सो रहे थे। वे इस अग्निकांड में दो लोगों की दम घुटने से मौत हुई है। एक को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया। मौके पर एसपी सिटी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं।