huge fire broke out in Delhi University's canteen

Delhi University Fire: दिल्ली यूनिवर्सिटी की कैंटीन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची मौके पर

Delhi University Fire: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस में अचानक आग लग गई। इस घटना ने कैंपस में अफरा-तफरी मचा दी।

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2024 / 09:00 PM IST
,
Published Date: December 27, 2024 9:00 pm IST

नई दिल्ली : Delhi University Fire: देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस में अचानक आग लग गई। इस घटना ने कैंपस में अफरा-तफरी मचा दी। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. शाम के समय कैंटीन में अचानक आग भड़कने की खबर सामने आई। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

Delhi University Fire:  दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तेजी से काम शुरू किया। कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। दमकल विभाग ने कहा, “हमने आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया है. इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।”

यह भी पढ़ें : Hot Girl Sexy Video: एक्ट्रेस ने की बोल्डनेस की हदें पार, बैकलेस ड्रेस पहन दिखाई सेक्सी अदाएं, सोशल मीडिया में गर्दे उड़ा रहा ये वीडियो 

कैसे लगी आग?

Delhi University Fire:  अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp