मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, शराब के दामों में आई भारी कमी, यहां सिर्फ 95 रुपए में मिलेगी बोतल

मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, शराब के दामों में आई भारी कमी : Huge decline in liquor prices, all brands' bottle available in Rs 95

  •  
  • Publish Date - April 27, 2022 / 06:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली : Huge decline in liquor prices देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले शराब को शौकीनों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिल्ली में बियर ब्रांड शराब के रेट सस्ते हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक बटवाइजर भी 140 से घटकर 130 की हो गई है। वहीं हावर्ड -5000 भी 140 से घटकर 130 की हो गई है। इसी तरह शराब का पापुलर ब्रांड टीचर्स पर 120 रुपये कम हो गए हैं। यह पहले 1560 रुपये की थी जो अब घटकर 1440 की रह गई है। वहीं शराब के अन्य ब्रांड पांच से लेकर सात प्रतिशत महंगे हुए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  आसमान से बरस रही आग, सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश 

Huge decline in liquor prices आपको बता दें कि मुख्य रूप से एक आबकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले सालों में 11 सौ से अधिक ब्रांड पंजीकृत हो चुके हैं। लेकिन तभी भी मार्केट में केवल 99% हिस्सेदारी 319 ब्रांड की थी। आपको बता दें कि सभी ब्रांड 527 ब्रांड में शामिल है लेकिन बाकी बचे हुए 700 ब्रांड कुल मिलाकर केवल एक परसेंट की हिस्सेदारी करते हैं जो कि काफी कम है।

Read more :  आंकड़े पेश नहीं कर पाई सरकार, अब इस तारीख को होगी 27 फीसदी OBC आरक्षण पर सुनवाई 

दिल्ली में जगह-जगह पर शराब की दुकान है ना खोलने का विरोध के चलते अब नई दुकानें खोलने का अभियान थोड़ा दिन में पड़ चुका है। पुराने आंकड़ों की बात करें अगर हम आप सभी लोगों के साथ तो आठ 849 दुकानें खुल जानी थी। लेकिन 17 नवंबर से अब तक 1 माह बीत जाने के बावजूद भी केवल 480 दुकानें ही खुली हैं। जिसकी वजह से यह सभी चीजें सामने निकल कर आ रही हैं लेकिन पॉजिटिव बात तो यह है कि दुकान खोले जाने का सिलसिला अभी जारी है।

Read  more : छात्रों को बड़ा झटका, इस बार नहीं होगी सिलेबस में कटौती, करनी होगी पूरी पढ़ाई