इंफाल, 20 जनवरी (भाषा) मणिपुर के अशांत कांगपोकपी जिले में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हथियारों की ये बरामदगी न्यू कीथेलमानबी थाना क्षेत्र के लुनखोंगजांग रिज से की गई।
पुलिस के अनुसार जब्त हथियारों में एक 7.62 एमएम स्नाइपर राइफल, 9 एमएम की पांच पिस्तौल, मैगजीन,दो एसबीबीएल बंदूकें, हथगोले’, गोला-बारूद, दो स्टन गोले और आंसू गैस का एक गोला शामिल है।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना