11वीं कक्षा में एडमिशन लेंगे HRD मिनिस्टर, कहा- दुख हुआ जब 10वीं पास होने के चलते मेरी योग्यता पर सवाल उठाया गया

11वीं कक्षा में एडमिशन लेंगे HRD मिनिस्टर, कहा- दुख हुआ जब 10वीं पास होने के चलते मेरी योग्यता पर सवाल उठाया गया

  •  
  • Publish Date - August 10, 2020 / 02:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रांची: कोरोना संकट के चलते देश में बंद सभी स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की तैयारी की जा रही है। केंद्र सरकार शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के लिए ड्राफ्ट तैयार कर रही है। इसी बीच झारखंड की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि झारखंड के मानव संसाधन मंत्री जगरनाथ महतो 11वीं कक्षा में भर्ती ले रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने खुद मीडिया से बात कर जानाकरी दी है।

Read More: शहर में सुबह 7 से रात 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

जगरनाथ महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं अभी 11वीं कक्षा में दाखिला ले रहा हूं और कठिन अध्ययन करूंगा। जब एचआरडी मंत्री की भूमिका संभालने की मेरी क्षमता पर सवाल उठाया गया तो मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि मैं अभी भी कक्षा 10 पास हूं।

Read More: छत्तीसगढ़ में पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा ‘न्याय योजना’ का लाभ, 7 अगस्त से 31 अक्टूबर त​क होगा पंजीयन

पूरे झारखंड में 4,416 मॉडल स्कूल खोले और संचालित किए जाएंगे। मैंने आज इसके लिए कार्य करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे राज्य में अधिक सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा मिलेगी।

Read More: IAS अधिकारी के बाद अब उनकी बहन और पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, कोविड हॉस्पिटल में किए गए भर्ती