हिप्र ने गडकरी से आग्रह किया, पीडब्ल्यूडी सड़कों की मरम्मत के लिए जारी करें 150 करोड़ रुपये

हिप्र ने गडकरी से आग्रह किया, पीडब्ल्यूडी सड़कों की मरम्मत के लिए जारी करें 150 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 08:17 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 08:17 PM IST

शिमला, 28 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार ने आसन्न मॉनसून को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़कों की मरम्मत के लिये 150 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया है, जैसा उन्होंने वादा किया था। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार की शाम वह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले और निधि आवंटित करने का आग्रह किया।

बयान में कहा गया है कि चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री ने शिमला जिले में खमाडी-टिक्कर सड़क के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के अंतर्गत 50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।

इसमें कहा गया है कि सिंह ने गडकरी से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली लोनिवि सड़कों की मरम्मत के लिए उनके वादे के तहत 150 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया।

पांच मार्च को हमीरपुर दौरे के दौरान गडकरी ने सिंह की मांग पर हिमाचल में सड़कों और पुलों के लिए 150 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए राज्य सरकार से इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजने को कहा था।

उन्होंने यात्रा के दौरान हमीरपुर में चार हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 15 राष्ट्रीय राजमार्ग और रोपवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।

सिंह ने गडकरी के साथ विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर चर्चा कर अवगत कराया कि कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मसौदा वार्षिक योजना से हटा दिया गया है और उन्हें वार्षिक योजना 2024-25 में शामिल करने का आग्रह किया।

उन्होंने कमांद-कटौली और चैल चौक-पंडोह सड़कों की प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत के लिए 30 करोड़ रुपये की शीघ्र स्वीकृति का भी अनुरोध किया।

बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन