Jharkhand Train Accident Update: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ा बंबू रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गई है। जिसमें दो यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हावड़ा-मुंबई मार्ग में आवाजाही बंद कर दिया गया है। घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है।
फिलहाल रेलवे और स्थानीय पुलिस ने अभी तक इस हादसे में दो यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। यह हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच मंगलवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ है। हादसे के वक्त हावड़ा मेल पश्चिम बंगाल के हावड़ा से चलकर सीएसएमटी मुंबई जा रही थी। बताया जा रहा है कि रेलवे के मुताबिक इस हादसे में काफी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी।
बता दें कि हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12810 चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच डिरेल हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गया और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से हुए हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है।
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
Jharkhand Train Accident Update: ट्रेन पटरी से उतरने की घटना मंगलवार तड़के करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच चक्रधरपुर के पास हुई।
Follow us on your favorite platform: