Digital payment without internet: मोबाइल में नहीं है टॉवर फिर भी कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट.. BSNL शुरू करने जा रही है डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस, जानें कैसे करेगा काम

How to make upi paynet payment without internet connection? इस सर्विस को BSNL ने कैलिफोर्निया बेस्ड संचार तकनीक कंपनी Viasat के साथ मिलकर तैयार किया है। इसके जरिए कंपनी देश के दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले यूजर्स को सीमलेस कनेक्टिविटी देना चाह रही है।

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 05:05 PM IST

How to make upi paynet payment without internet connection?: नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड या BSNL धीरे-धीरे ऐसी सर्विसेज लॉन्च कर रही हैं जो यूजर्स का एक्सपीरियंस हमेशा के लिए बदल देगी। अब BSNL ने Direct to Device सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस शुरू की है। भारतीय दूरसंचार विभाग (DoT) ने इस लॉन्च की घोषणा की।

BSNL Direct to device service

Read More: Train Cancel In MP-CG: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के रेलयात्री ध्यान दें! रेलवे ने 49 ट्रेनों को किया रद्द, 2 दिसंबर तक नहीं चलेंगी कई गाड़ियां

How to make upi paynet payment without internet connection?: इस सर्विस को भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस कहा गया है। इस सर्विस को BSNL ने कैलिफोर्निया बेस्ड संचार तकनीक कंपनी Viasat के साथ मिलकर तैयार किया है। इसके जरिए कंपनी देश के दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले यूजर्स को सीमलेस कनेक्टिविटी देना चाह रही है।

Read Also: तेलंगाना सरकार के बढ़िया धान पर 500 रुपये बोनस की घोषणा से खेती का रकबा 61 प्रतिशत बढ़ा

How to make upi paynet payment without internet connection?: बीएसएनएल ने पहली बार इस सर्विस के बारे में इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 में बताया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि इसकी क्षमता की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। अब इसको लॉन्च कर दिया गया है. आइए आपको इस सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस के बारे में बताते हैं। आपको बता दें कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो