मुम्बई: वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के चीफ और संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने इस बात पर आशंका जताई हैं कि एनडीए का विपक्षी गठबंधन इंडिया इस चुनाव में भाजपा को टक्कर दे पायेगी। (How many seats will India Alliance win?) प्रकाश का मानना हैं कि इंडिया गठबंधन में इतनी ताकत नहीं हैं कि वह भाजपा को हरा पाए। हिंदुस्तान को दिए अपने इंटरव्यूव में प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मजबूत विपक्ष की गैर मौजूदगी में अब आम जनता ही विपक्ष है और लोगों ने अब मोदी को हराने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव अब मोदी बनाम जनता हो गया है।
प्रकाश आंबेडकर महाराष्ट्र की अकोला संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार के बीच में आंबेडकर ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में 400 सीटें जीतने के लक्ष्य के पीछे भाजपा का एकमात्र मकसद संविधान में बदलाव करना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी द्वारा तय किए गए ‘400 प्लस’ लक्ष्य के पीछे का मकसद भारत के संविधान को बदलना ही है। आंबेडकर ने कहा, “सबसे पहले, हमें यह समझने की जरूरत है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ-साथ भाजपा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी लोकतंत्र के साथ वैचारिक समस्याएं हैं। लोकतंत्र उन लोगों की मानसिकता और कार्यशैली के अनुकूल नहीं है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि संघ और संघ से जुड़े लोग जातीय वर्चस्व में भरोसा करते हैं जबकि भारत का संविधान उनकी विचारधारा को लागू करने में बाधक है। (How many seats will India Alliance win?) आंबेडकर ने कहा, “चूंकि आरएसएस और बीजेपी 2029 में जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, इसलिए 2024 में सत्ता में आने पर वे भारत के संविधान को बदल देंगे और चीन की तरह एकल पार्टी शासन की संस्कृति लाएंगे ताकि 2029 में उनकी हार का कोई खतरा न रह सके।”
IND vs SA T20 Updates: टीम इण्डिया में बड़ा बदलाव..…
10 hours ago