खाना नहीं देने पर एक होटल के प्रबंधक एवं कर्मियों के साथ की गयी मारपीट
खाना नहीं देने पर एक होटल के प्रबंधक एवं कर्मियों के साथ की गयी मारपीट
गुरूग्राम, आठ जुलाई (भाषा) भोजन परोसने से इनकार करने पर नशे की हालत में तीन व्यक्तियों ने एक होटल के प्रबंधक और कर्मियों के साथ कथित रूप से मारपीट की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि आरोपियों– राममेहर , कालू और श्रीपाल खटाना ने होटल में तोड़फोड़ भी की। ये तीनों सहजवास गांव के रहने वाले हैं।
भोंडसी में व्हाइट रॉक होटल के फ्रंट ऑफिस प्रबंधक राजदीप ने शिकायत दर्ज करायी है कि शुक्रवार को तड़के करीब चार बजे यह घटना घटी।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘दो महिलाओं समेत पांच लोग कार से होटल पहुंचे। तीन पुरूष गाड़ी से बाहर आये और वे खाने का ऑर्डर देने लगे। मैंने उनसे कहा कि इस वक्त खाना नहीं है और वे यहां से चले जाएं क्योंकि वे नशे की हालत में थे।’’
उन्होंने शिकायत में कहा कि उसके बाद आरोपी नाराज हो गये और झगड़ने लगे। उन्होंने कहा कि शोर सुनकर अन्य कर्मी बाहर आये और उन्होंने रोकने का प्रयास किया।
प्राथमिकी के अनुसार जब अन्य कर्मी वहां आये तब भी आरोपी नहीं रुके और वे लड़ने लगे तथा उन्होंने होटल में तोड़फोड़ की। तब तीन कर्मियों ने आरोपियों को पकड़ लिया एवं पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है तथा तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा राजकुमार वैभव
वैभव

Facebook



