उम्मीद है कि राहुल के भाषण के बाद दूसरे विपक्षी नेता भी नफरत के खिलाफ आवाज उठाएंगे: जमीयत

उम्मीद है कि राहुल के भाषण के बाद दूसरे विपक्षी नेता भी नफरत के खिलाफ आवाज उठाएंगे: जमीयत

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 07:33 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 07:33 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी के पहले भाषण की सराहना करते हुए प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने बुधवार को उम्मीद जताई कि अन्य विपक्षी नेता भी हिंसा, नफरत और अन्याय के खिलाफ संसद में निडर होकर अपनी आवाज उठाएंगे।

जमीयत के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हिंसा और नफरत के बारे में राहुल गांधी ने जो कहा है कि उनका संगठन उसका समर्थन करता है क्योंकि दुनिया का कोई भी धर्म हिंसा और नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देता है।

मदनी ने कहा, ‘‘धर्म मानवता, सहिष्णुता, प्रेम और एकता का संदेश देता है। जो लोग इसका इस्तेमाल नफरत और हिंसा फैलाने के लिए करते हैं, वे अपने धर्म के सच्चे अनुयायी नहीं हो सकते।’’

उन्होंने कहा कि समझदार लोगों को ऐसे लोगों की हर स्तर पर निंदा और विरोध करना चाहिए।

मदनी का कहना था, ‘‘हमें खुशी है कि राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता के रूप में संसद में अपने पहले ही भाषण में हिंसा और नफरत के खिलाफ निडर होकर आवाज उठाई। उम्मीद है कि राहुल गांधी का अनुसरण करते हुए अन्य विपक्षी नेता भी संसद में निडर होकर हिंसा, नफरत और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे।’’

भाषा हक हक वैभव

वैभव