उम्मीद है कि दिल्ली चुनाव में ‘योगीकरण’ नहीं, ‘भारतीयकरण’ होगा: खुर्शीद

उम्मीद है कि दिल्ली चुनाव में ‘योगीकरण’ नहीं, ‘भारतीयकरण’ होगा: खुर्शीद

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 07:01 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में संभावित जनसभाओं की पृष्ठभूमि में सोमवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘योगीकरण’’ नहीं, बल्कि ‘‘भारतीयकरण’’ होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी किसी भी तरह के ध्रुवीकरण का विरोध करती है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 10 साल में देखा गया है कि दिल्ली के चुनाव में एक वर्ग विशेष को वोट बैंक बनाया जाता है। लेकिन हम चाहते हैं कि ऐसा न किया जाए। राजनीतिक पार्टियां जो भी कहें वो किसी वर्ग विशेष पर केंद्रित न हो, बल्कि उसूल की बात हो, जिसे सभी लोग स्वीकार करें।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘आज कई पार्टियां अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विशेष चिंता व्यक्त कर रही हैं। हम ध्रुवीकरण की राजनीति का खुलकर विरोध करते हैं। हमारा यही निवेदन है कि सभी साथ मिलकर चलें, क्योंकि हमारा लोकतंत्र सभी की आस्थाओं का सम्मान करना सिखाता है।’’

खुर्शीद ने आदित्यनाथ की दिल्ली में संभावित चुनावी सभाओं की पृष्ठभूमि में सवाल पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस को किसी बात का डर नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप (पत्रकार) कोई ध्रुवीकरण शब्द छोड़ दीजिए, यह कह दीजिए कि कहीं योगीकरण तो नहीं हो रहा है। योगीकरण का सवाल ही नहीं है। उम्मीद करता हूं कि ऐसा कुछ नहीं होगा। भारतीयकरण होना चाहिए।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आदित्यनाथ के ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ के नारे का हवाला देते हुए कहा कि कोई नारा कभी किसी के विरोध में नहीं लगना चाहिए।

दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। मतगणना आठ फरवरी को होगी।

भाषा हक

हक माधव

माधव