हुड्डा ने हरियाणा में मादक पदार्थों के दुरुपयोग को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा

हुड्डा ने हरियाणा में मादक पदार्थों के दुरुपयोग को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा

हुड्डा ने हरियाणा में मादक पदार्थों के दुरुपयोग को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा
Modified Date: September 7, 2024 / 08:12 pm IST
Published Date: September 7, 2024 8:12 pm IST

चंडीगढ़, सात सितंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य में पार्टी के शासन के दौरान मादक पदार्थों के अत्यधिक इस्तेमाल से कई लोगों की मौत हो गई।

हुड्डा ने कहा, ”पिछली कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को खुशहाल व प्रगतिशील बनाया था” जबकि ”भाजपा ने इसे नशे की लत में ‘उड़ता हरियाणा’ बना दिया है।”

पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री अपने आवास पर कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे।

 ⁠

हुड्डा ने कहा, ‘नशाखोरी के कारण हमारे युवा हर दिन मर रहे हैं, लेकिन सरकार न तो मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर प्रतिबंध लगा रही है और न ही तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है।’

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा, ‘सरकारी आंकड़े बताते हैं कि राज्य में हर साल एक लाख से अधिक लोग मादक पदार्थों के दुरुपयोग के कारण अस्पतालों में भर्ती होते हैं।’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘अकेले सिरसा में, दो साल में मादक पदार्थों के अत्यधिक सेवन के कारण 65 लोगों की मौत हो गई। भाजपा शासन के दौरान मादक पदार्थों के अत्यधिक सेवन के कारण 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है।’

भाषा

जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में