(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का स्वागत कर सम्मानित महसूस कर रहा है, जो गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा कि जब भारत ने अपना पहला गणतंत्र दिवस मनाया था, तब इंडोनेशिया अतिथि देश था और रविवार को देश जब गणतंत्र के रूप में 75 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा, तब सुबियांतो मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, “भारत (इंडोनेशिया के) राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का स्वागत कर सम्मानित महसूस कर रहा है।”
मोदी ने कहा कि उन्होंने और सुबियांतो ने भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
चर्चा के दौरान भारत और इंडोनेशिया ने द्विपक्षीय संबंधों को नयी गति देने और खासतौर पर रक्षा विनिर्माण एवं आपूर्ति शृंखला के क्षेत्रों में संयुक्त रूप से काम करने पर सहमति जताई।
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप