कांग्रेस के अधीर रंजन और RJD के मनोज झा समेत 13 सांसदों को मिलेगा ‘संसद रत्न का सम्मान’, पढ़े सभी नाम

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 12:58 PM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 12:58 PM IST

Honor of sansad Ratna to 13 MP: मंगलवार को कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी सहित 13 सांसदों को संसद रत्न अवार्ड-2023 के लिए चयन किया गया। इसके अलाव सीपीएम के पूर्व राज्यसभा सांसद टीके रंगराजन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है। यह लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर है, जिन्होंने संसद रत्न पुरस्कार शुरू करने का सुझाव दिया था।

अब बांग्लादेश में धमाल मचाएगी ‘पठान’, 24 को रिलीज की तैयारी, 8 साल बाद किसी भारतीय फिल्म की होगी स्क्रीनिंग

Honor of sansad Ratna to 13 MP: सांसदों का चयन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस कृष्णमूर्ति की सह-अध्यक्षता में नागरिक समाज और सांसदों की ज्यूरी ने किया है। जिन 13 सांसदों को यह सम्मान दिया गया है, उनमेंं आठ लोकसभा के और पांच राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। इसमें तीन पूर्व सांसद हैं।

भारत के इस राज्य में आएगा तुर्किये जैसा भीषण भूकंप, वैज्ञानिक के इस भविष्यवाणी से लोगो में दहशत

Honor of sansad Ratna to 13 MP: लोकसभा सांसदों में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, भाजपा के बिद्युत बरन महतो, भाजपा के डॉक्टर सुकांत मजूमदार, कांग्रेस के कुलदीप राय शर्मा, भाजपा सांसद हीना विजयकुमार गवित, भाजपा के गोपाल शेट्टी, भाजपा के सुधीर गुप्ता और एनसीपी के डा. अमोल रामसिंह कोल्हे को यह अवॉर्ड मिला है। उधर, अवार्ड पाने वाले राज्यसभा सांसदों में सीपीआई-एम के डा. जॉन ब्रिट्स, राजद के मनोज झा, एनसीपी की फौजिया तहसीन अहमद खान, समाजवादी पार्टी के विशंभर प्रसाद निषाद और कांग्रेस की छाया वर्मा शामिल हैं।

कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन : PCC प्रभारी कुमारी शैलजा ले रही कांग्रेस नेताओं की बैठक, मोहन मरकाम भी मौजूद

Honor of sansad Ratna to 13 MP: इसके साथ ही जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली लोकसभा की फायनांस की संसदीय समिति और विजय साई रेड्डी की अध्यक्षता वाली राज्यसभा की टूरिज्म, ट्रांसपोर्ट और कल्चर की स्टैंडिंग कमेटी को संसद रत्न अवार्ड दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें