India News Today 11 March Live Update :भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम रविंद्र भवन में आयोजित हुआ है। पूर्व सीएम उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह का सम्मान किया। नई शराब नीति और अहाते बंद करने पर सीएम का आभार जताया। सम्मान समारोह में सीएम का संबोधन हुआ जहां उन्होंने कहा कि मुझे कई तरह की घटनाएं याद आ रही है। दीदी और मेरे रिश्ते बरसों पुराने है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की बेटी के कविता से दिल्ली के ED ऑफिस में पूछताछ खत्म हो गई है। उनसे दिल्ली की शराब नीति के मामले में शनिवार को 9 घंटे तक सवाल किए गए। पूछताछ खत्म होने के बाद कविता अपने घर पहुंच गई हैं। एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए 16 मार्च को फिर बुलाया है।
भोपाल
राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर
सांसद प्रज्ञा ठाकुर का सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा
मैं राहुल गांधी को धिक्कारती हूं
आप भारत के नहीं हो मान लिया हमने
अब इन्हें राजनीति का अवसर नहीं देना चाहिए
इन्हें देश से बाहर निकाल कर फेंक देना चाहिए
सब कुछ अच्छा है लेकिन कांग्रेसी लोग सरकार चलाने नहीं दे रहे हैं
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की गरमाई राजनीति के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान सामने आया है। उनका यह बयान प्रदेश कांग्रेस में बदलाव के संकेत पर है। टीएस सिंह देव ने कहा कि कुछ सीनियर मंत्री कह रहे हैं कि इस बार 75 के पार। 75 के पार तो संगठन में बदलाव का औचित्य क्यों.? वहीं टीएस सिंह देव का कहना है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस अच्छा काम कर रही है तो बदलना क्यों? मंत्रीमंडल में बदलाव के अटकलों पर भी टीएस सिंह देव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आई लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। यह पहली बार नहीं है कि टीएस सिंहदेव के इस प्रकार के बयान सामने आए हो। पहले भी ऐसे बयान सामने आ चुके है।
रायपुर
पीएम आवास मामले में रविंद्र चौबे के बयान पर
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
केंद्र सरकार ने पैसा दिया था
लेकिन राज्य सरकार उसका उपयोग नहीं कर पाई
इसलिए पैसा वापस लिया है
राज्य अपने हिस्से की राशि का बजट प्रावधान करें
राज्य के पास 2011,2016 की सूची है
उनको पहले मकान दिलवा दे
हम उन हितग्राहियों का सर्वे कर रहे है
जिनके नाम 2011,2016 की सूची में शामिल
श्योपुर
वन मंत्री विजयसाह का बयान
हर साल कूनो नेशनल पार्क में 12 चीते आएंगे
10 साल तक आएंगे चीते
उसके बाद इन्ही चीतों को मध्यप्रदेश के साथ साथ
अलग अलग अभ्यारण और सेंचुरी में छोड़ा जाएगा
श्योपुर के बाद गांधी सागर ले जाएगा
बाड़ो से जंगल मे चीतों को अप्रैल में छोड़ने की बात कही
साथ ही पर्यटको को भी अप्रैल में ही इंट्री मिल सकेगी मंत्री विजय साह
रायपुर
छग में 1 अप्रैल से ग्रामीण परिवारों का सर्वे
ग्रामीण परिवारों का सामाजिक-आर्थिक सर्वे
CM ने सर्वे की तैयारी शुरू करने को कहा
कार्ययोजना 20 मार्च तक प्रस्तुत करने के निर्देश
भोपाल
CM शिवराज ने उमा भारती को बताया अपनी मां समान
CM ने कहा -- मैं जब भी बैचेन होता हूं
लगता है कि दीदी की गोद में सिर रख लू
और उनसे मुझे दुलार भी मिलता है
मैं उनमें अपनी बहन और एक अच्छी मित्र भी देखता हूँ
आज मैं अभिभूत हूं आपका प्यार-स्नेह-आशीर्वाद मिला है
कभी वो दिन नहीं आएगा जब आपको निराश होना पड़े
भोपाल
CM शिवराज ने उमा भारती को बताया अपनी मां समान
CM ने कहा -- मैं जब भी बैचेन होता हूं
लगता है कि दीदी की गोद में सिर रख लू
और उनसे मुझे दुलार भी मिलता है
मैं उनमें अपनी बहन और एक अच्छी मित्र भी देखता हूँ
आज मैं अभिभूत हूं आपका प्यार-स्नेह-आशीर्वाद मिला है
कभी वो दिन नहीं आएगा जब आपको निराश होना पड़े
भोपाल
सीएम शिवराज का सम्बोधन-
कहना बहुत आसान है कि गौ शाला खोले,
उमा दीदी पहली ऐसी नेता थी जिन्होंने कहा
कि गौशाला खोलने से गाय की रक्षा नहीं होंगी,
गाय पालने पर जोर दिया
2003 के पहले लोग कहते थे
कि जो भी हो सरकार दिग्विजयसिंह ही बनाएंगी
तब मैंने जी जान लगाकर उस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना देखा है
नेतृत्व उमा भारती दीदी ने किया
तब सब कहते थे कि पैसों की कमी है
भोपाल-
CM शिवराज सम्मान समारोह में उमा भारती का संबोधन
CM और प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का अभिनंदन करती हूं
मैं आभार जताती हूं कि उन्होंने मुझे दोबारा समय दिया
नई आबकारी नीति में जो उन्होंने दिया वह मेरी कल्पना से ज्यादा था
हमने नहीं सोचा था कि इतनी अच्छी नई आबकारी नीति लायी जाएंगी
नई नीति में जो निहित हैं वह 1 तरह से पूर्ण शराबबंदी हैं
भोपाल-
CM शिवराज सम्मान समारोह में उमा भारती का संबोधन
उमा भारती ने की गौशालाओं और गायों को लेकर कहा-
गायों को बचाने के लिए गौ पालक होना चाहिए
गाय गौपालन से बचेंगी और इसे लाभ का धंधा बनाना होगा
पखांजुर
आय से अधिक सम्पत्ति का मामला
वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व परलकोट को पांच वर्ष सश्रम कारावास
साथ ही दस हजार का अर्थदण्ड दुर्ग जिला न्यायालय ने सुनाई सजा
मामला वर्ष 2016,धमधा वन परिक्षेत्र अधिकारी थे शंकर दास
भोपाल-
CM शिवराज सिंह का सम्मान समारोह
CM शिवराज सिंह पहुंचे रविन्द्र भवन
पूर्व CM उमा भारती करेंगी CM शिवराज का सम्मान
नई शराब नीति और अहाते बंद करने पर जताएंगी CM का आभार
जांजगीर-
नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल की PC
मोर आवास-मोर अधिकार के तहत BJP करेगी प्रदर्शन
15 मार्च को विस का घेराव करेगी BJP
आवास के हितग्राहियों को भी आंदोलन में लेकर जाएगी BJP
राजिम- पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान
आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर कहा
कांग्रेस में कवासी लखमा का दूध-भात हैं :बृजमोहन
उनके बयान पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं
कवासी लखमा ने कल भाजपा को लेकर कहा था
भाजपाई सुबह जय श्री राम कहती हैं और शाम को 2 पैग मारते हैं
जम्मू-कश्मीर: मथवाड़ क्षेत्र के चरंगल गांव में 5 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया।
जम्मू-कश्मीर: मथवाड़ क्षेत्र के चरंगल गांव में 5 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया। pic.twitter.com/CMaogGOxON
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मथवाड़ इलाके से 5 हथगोले बरामद कर उन्हें निष्क्रिय किया।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मथवाड़ इलाके से 5 हथगोले बरामद कर उन्हें निष्क्रिय किया। pic.twitter.com/Km21kLMENP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
पखांजुर । आय से अधिक सम्पत्ति का मामला
वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व परलकोट को पांच वर्ष सश्रम कारावास
साथ ही दस हजार का अर्थदण्ड दुर्ग जिला न्यायालय ने सुनाई सजा
मामला वर्ष 2016,धमधा वन परिक्षेत्र अधिकारी थे शंकर दास
जांजगीर । नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल की PC
मोर आवास-मोर अधिकार के तहत BJP करेगी प्रदर्शन
15 मार्च को विस का घेराव करेगी BJP
आवास के हितग्राहियों को भी आंदोलन में लेकर जाएगी BJP
पखांजुर । आय से अधिक सम्पत्ति का मामला
वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व परलकोट को पांच वर्ष सश्रम कारावास
साथ ही दस हजार का अर्थदण्ड दुर्ग जिला न्यायालय ने सुनाई सजा
मामला वर्ष 2016,धमधा वन परिक्षेत्र अधिकारी थे शंकर दास
वीरांगनाओं को लेकर अगर राजनीति होती है तो मैं उसको गलत मानता हूं। मैं सैनिकों की शहादत को नमन करता हूं। जनता ही जनार्धन है, तो जनता के सामने खुलकर बात रखनी चाहिए। मुलाकात और संवाद करके चीजों का हल निकल सकता है: पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के प्रदर्शन पर सचिन पायलट, कांग्रेस,टोंक
रायपुर । BJP नेता बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने लगाए आरोप
कहा -CM भूपेश बघेल ने विधानसभा में गलत जानकारी दी
प्रधानमंत्री आवास योजना की गलत जानकारी दी गई
सीएम ने कहा की 8 लाख मकान हमने बनवाया
जबकि प्रदेश में लगभग 7.20 लाख मकान भाजपा के समय ही बन गए थे
प्रदेश में 20 लाख पीएम आवास बनना है
सीएम विधानसभा में श्वेत पेपर जारी करें
कुछ लोगों ने होली के बहाने एक जापानी महिला को रंग लगाने की कोशिश की और उसके साथ छेड़छाड़ की। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वो महिला कैसे चिल्लाकर मदद मांग रही है। हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। उन लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए ।
कुछ लोगों ने होली के बहाने एक जापानी महिला को रंग लगाने की कोशिश की और उसके साथ छेड़छाड़ की। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वो महिला कैसे चिल्लाकर मदद मांग रही है। हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। उन लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल pic.twitter.com/P4m0MUZ9HZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल होसपेटे रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप बनाया गया है।
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल होसपेटे रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप बनाया गया है। pic.twitter.com/cSK8kPKmKX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
मनेंद्रगढ़ । CM भूपेश बघेल का बयान
मंत्री कवासी लखमा के भाजपा को लेकर दिए बयान को लेकर कहा
अगर बोले है तो गलत नही बोले होंगे।
धरमलाल कौशिक के थाने में
नींबू मिर्ची टांगने वाले बयान पर कहा
अब उसके बयान पर क्या बोलूं
सूरजपुर में डॉक्टरों पर हो रहे हमले को लेकर कहा
उसमे शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी
मनेंद्रगढ़ । CM भूपेश बघेल का बयान
बजट में मनेंद्रगढ़ को बहुत कुछ मिला है
मेडिकल कालेज की मांग बहुत पुरानी थी जो पूरी की गई
आने वाले समय मे डॉक्टरों की कमी भी दूर होगी-- CM भूपेश
भिलाई । CM भूपेश बघेल पहुंचे पाटन
मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की केंद्रीय समिति ने किया स्वागत
कुर्मी समाज के 77 वे महाधिवेशन में हुआ पगड़ी पहनाकर सम्मान
कोरबा । एएसआई हत्या मामला
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने उठाये सवाल
कहा पुलिस की लचर व्यवस्था
जब पुलिस की हत्या का नहीं मिल रहा सुराग
तो आम हत्या का कैसे मिलेगा सुराग
24 घंटे बीते, अब तक पुलिस विभाग के हाथ नहीं लगा सुराग
फोरेंसिक टीम से भी नहीं मिली मदद
कल हुई थी एएसआई नरेंद्र परिहार की हत्या
नोएडा में सेक्टर 58 थानाक्षेत्र के सेक्टर 57 की लाल बत्ती पर स्कूटर पर सवार एक दुकानदार स्कूटी से अचानक बेहोश होकर गिर गए और उनकी मौत हो गई।
बलरामपुर । नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
7 पूर्व नक्सलियों ने किया सरेंडर
नक्सलियों में 3 महिला, 4 पुरुष शामिल
1 महिला नक्सली झारखंड की रहने वाली
बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग के सामने किया सरेंडर
25 लाख के इनामी नक्सली के साथ करते थे सभी काम
एरिया कमांडर विमल के साथ करते थे सभी काम
खरगोन । परीक्षा केंद्र में नकल करते पकड़े 4 छात्र
छुपा कर नकल सामग्री लाए थे चारों छात्र
10वीं बोर्ड के गणित विषय की थी परीक्षा
इंदौर सहायक संचालक की कार्रवाई
बडवाह उत्कृष्ट विद्यालय का मामला
राजिम । पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे आरंग
साथ मे रायपुर सांसद सुनील सोनी भी मौजूद
विधायक निवास घेराव में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री
मोर आवास मोर अधिकार के तहत निवास घेराव
हजारों की संख्या में BJP कार्यकर्ता मौजूद
दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 मार्च तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.78% बढ़कर 13.73 लाख करोड़ तक पहुंच गया जो वित्त वर्ष 2022-23 के संशोधित लक्ष्य का 83% है। आंकड़ों के मुताबिक, सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.58% बढ़कर 16.68 लाख करोड़ पर पहुंच गया जबकि 2.95 लाख करोड़ के रिफंड जारी किए गए।
Raipur : भूपेश सरकार ने दावा किया हैं की राज्य में पहले के मुकाबले आपराधिक घटनाओं में काफी कमी दर्ज की गई हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे ने कहा है की पुलिस जल्द ही सहायक उपनिरीक्षक के हत्यारो तक पहुँच जायेगी।
बेंगलुरु : प्रेसवार्ता में सीईसी ने बताया की कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 तक है। जिसके लिए नई विधानसभा होनी है और उससे पहले चुनाव पूरे होने हैं। हमने 3 दिनों में सभी राजनीतिक पार्टी से मुलाकात की, पुलिस-प्रशासन से भी आने वाले चुनाव पर बात की गई। कर्नाटक में 2011 के सेंसस के मुताबिक मतदाताओं की संख्या 6.1 करोड़ है। 224 विधानसभा क्षेत्र हैं,2.62 करोड़ पुरूष और इसके आस-पास ही महिला वोटर है।
बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी ली चांग को शनिवार को चीन का नया प्रधानमंत्री बनाया गया। इससे पहले ली चांग ने 2004 से 2007 तक शी जिनपिंग के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया था। गौरतलब है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद ली चांग चीन के दूसरे सबसे शक्तिशाली चीनी अधिकारी होंगे।
तेलंगाना: BRS कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय द्वारा BRS नेता के. कविता पर की गई उनकी टिप्पणी के खिलाफ हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किया।
लखनऊ : यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने वारंट जारी किया है. अजय कुमार लल्लू के खिलाफ ये वारंट साल 2020 में मारपीट और तोड़फोड़ को लेकर दर्ज एक केस में जारी किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी.
मुंबई : महाराष्ट्र तट के पास अरब सागर में 8 मार्च को नौसेना के ऐडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' की आपात लैंडिंग के बाद शुक्रवार को सेना ने 'ध्रुव' हेलीकॉप्टर्स के संचालन पर रोक लगा दी। अधिकारियों ने कहा, "जब तक जांचकर्ताओं को घटना के कारण का पता नहीं चलता व एहतियातन जांच पूरी नहीं होती तब तक इसका संचालन बंद रहेगा।
दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूछा की शराब घोटाले में एक नहीं बहुत सारे लोगों की भूमिका रही है। मेरा सरगना से सवाल है कि 'WE' कौन है? और किसके मैसेज में आता है कि हमें पैसे की जरूरत है। अरविंद केजरीवाल, विजय नायर से आपके रिश्ते क्या हैं? जब आबकारी नीति बनी तब क्या विजय नायर वहां थे।
गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले में इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के किसी दूसरे लड़के से बात करने की जानकारी मिलने के बाद 17 साल के एक किशोर ने कथित रूप से लड़की की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि होली के दिन लड़की लापता हो गई थी और दो दिन बाद एक खेत से उसका शव बरामद हुआ.
अहमदाबाद : भारतीय ओपनर शुबमन गिल ने शनिवार को भारत में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। 23-वर्षीय गिल ने अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 194 गेंदों पर शतक पूरा किया। गिल के अंतर्राष्ट्रीय करियर का यह 7वां शतक है जिसमें से 5 शतक उन्होंने 2023 में लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट में इससे पहले केवल एक शतक चट्टोग्राम (बांग्लादेश) में जड़ा था।
लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में इंडिया महाराजा के हरभजन सिंह ने गेंद चमकाने के लिए सलाइवा (लार) का इस्तेमाल किया जिसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें इसके लिए चेतावनी दी। यह वाकया 12वें ओवर में हुआ जिसका वीडियो वायरल हो गया है। कोविड-19 के बाद मौजूदा नियमों के मुताबिक, गेंद चमकाने के लिए सलाइवा का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध है।
काठमांडू : नेपाल में एक 26 वर्षीय युवक के पेट से वोडका की बोतल निकालने के लिए सर्जरी की गई है। एक डॉक्टर ने कहा, "बोतल से उसकी आंत फट गई थी जिससे मल रिस रहा था और आंतों में सूजन थी।" पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर कहा कि शायद दोस्तों ने शराब पिलाकर उसके मलाशय में बोतल डाली थी।
बेंगलुरु : प्रधानमंत्री हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 520 करोड़ रुपये है.
लखनऊ : आलू किसानों की दुर्दशा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी. पहले चरण में फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज तथा बरेली यानी सात जिलों में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली : ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को जेल से पत्र लिखा है. सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया जेल में सिसोदिया को VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा था. सुकेश चंद्रशेखर ने सिसोदिया को जेल में VVIP ट्रीटमेंट मिलने की जांच करवाने की मांग की. CM केजरीवाल द्वारा मनीष सिसोदिया को लेकर झूठे फलाने का आरोप भी लगाया है.
मुंबई : कर्ज़ चुकाने के लिए अडानी ग्रुप बड़ा फैसला ले सकता है, ख़बर है कि कर्ज को कम करने के लिए अडानी ग्रुप अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में अपनी 4 से 5 फीसदी हिस्सेदारी में बेच सकता है.
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने स्वीकार किया है कि संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे के "केंद्र" में कश्मीर मुद्दे को लाने के लिए इस्लामाबाद को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें संयुक्त राष्ट्र से भी किसी तरह की मदद नहीं मिल रही हैं।
अभी हमारी कोर कमिटी यह तय करेगी, हम चुनाव ज़रूर लड़ेंगे। हम जब चुनाव लड़ते हैं तब हराने या हारने के लिए नहीं बल्कि अपने उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए लड़ते हैं: राजस्थान में AIMIM कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी इसपर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, जोधपुर
भाजपा... कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है। कांग्रेस ने भी देश के कई नेताओं पर समय-समय पर रेड किए हैं तो भाजपा इनके ही रास्ते पर चल रही है। अगर कांग्रेस आज ज़मीन पर पहुंच गई है तो कल भाजपा भी ज़मीन पर पहुंचेगी: अहमदाबाद में समाजवादी पार्टी प्रमख अखिलेश यादव
हमने आज आंदोलन का आगाज किया, अब इसे और आगे लेकर जाएंगे। सरकार जिस तरह का व्यवहार कर रही है, ये लोकतंत्र का अपमान है। हम इस विषय को विधानसभा में निश्चित तौर पर उठाएंगे: राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर
दिल्ली : तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया है कि गुरुवार सुबह संदिग्ध गतिविधियों के चलते तलाशी लिए जाने पर एक कैदी के जेब से 23 सर्जिकल ब्लेड, 2 स्मार्टफोन, ड्रग्स, सिम कार्ड व अन्य चीज़ें बरामद हुईं। बकौल अधिकारी, सामान दीवार के बाहर से जेल के अंदर फेंके गए व इन्हें पहुंचाने वाले कैदी की पहचान हो गई है।
गुवाहाटी : असम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को प्लैटफॉर्म नंबर-1 पर ट्रांसजेंडरों द्वारा पहली ट्रांस टी स्टॉल खोली गई। इस दुकान का उद्घाटन नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के जनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि यह पहल ट्रांसजेंडर लोगों के सशक्तिकरण के लिए की गई है और यह भारतीय रेलवे और एनएफ की पहली पहल है।
दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 456 नए केस मिले। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 3,406 हो गए हैं। देश में कोविड-19 से अब तक कुल 5,30,780 मौतें हुई हैं जबकि संक्रमण से उबरने वाले मरीज़ों की संख्या 4.41 करोड़ है।
दिल्ली : पुलिस ने बताया है कि दिवंगत फिल्ममेकर सतीश कौशिक जिस फार्महाउस में रुके थे वहां से कुछ 'दवाइयां' बरामद की गई हैं। पुलिस के मुताबिक, एक उद्योगपति के फार्महाउस पर पार्टी का आयोजन किया गया था। बकौल पुलिस, वह सतीश कौशिक की मौत का सही कारण जानने के लिए विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सब-इंस्पेक्टर ने खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले इंस्पेक्टर ने पत्नी और बेटी की हत्या की थी। पत्नी और बेटी की लाश कोलार स्थित निवास से मिली है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा की BBC की डॉक्यूमेंट्री में अगर कुछ गलत है, तो कानूनी तौर पर इसके खिलाफ कदम उठाना चाहिए। मगर आप उसपर बैन लगा देंगे, छापे मारेंगे, डराने का प्रयास करेंगे तो ये तो उचित नहीं हैं। अगर गलत हैं तो कार्रवाई करनी चाहिए, प्रस्ताव पारित करने से क्या होता है।
भोपाल। एसबी के सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे ने की आत्महत्या। ट्रेन से कटकर की आत्महत्या। पत्नी और बेटी की गला काटकर की हत्या करन के बाद की आत्महत्या। दोनों के शव ललिता नगर कोलार घर मे मिले। 2017 बेच के थे सब इंस्पेक्टर। कोलार के ललिता नगर में रहते थे सब इंस्पेक्टर।
भोपाल। मप्र सरकार 2 हजार करोड़ का फिर लेगी कर्जा। CM शिवराज 25 साल के लिए लेगी कर्ज। 14 मार्च को सरकार के खाते में आएंगे 2 हजार करोड़ रुपए। राज्य सरकार बांड गिरवी कर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से ले रही लोन। 55 दिनों के अंदर 19 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी हैं सरकार। इस महीने में दूसरी और 2023 में 7वीं बार कर्जा लेगी सरकार।
बैतूल। धान से भरी ट्रक पलटी। ताप्ती घाट के लोहा पुलिया में पलटी ट्रक। ट्रक चालक सहित 2 लोग घायल। कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी चौकी का मामला।
ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले के बाहर प्रदर्शन। कांग्रेस कर रही है ऊर्जा मंत्री के बंगले के बाहर प्रदर्शन। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद। बिल कनेक्शन काटे जाने से नाराज है कांग्रेसी।
रायपुर। मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद CM ने कहा- राष्ट्रीय के बाद प्रदेश स्तर पर भी नियुक्ति होगी। महामंत्री जैसे कई पदों पर नियुक्तियां होगी। CWC में भी सभी वर्ग को मौका मिलेगा: CM।
भोपाल-CM शिवराज पहुंचे मथुरा वृंदावन। बांके बिहारी के किए दर्शन।
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मेरठ हवाई अड्डे पर स्वागत किया। उपराष्ट्रपति क्षेत्रीय आयुर्वेद सम्मेलन और एक जिला एक उत्पाद (ODOP) प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मेरठ हवाई अड्डे पर स्वागत किया। उपराष्ट्रपति क्षेत्रीय आयुर्वेद सम्मेलन और एक जिला एक उत्पाद (ODOP) प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। pic.twitter.com/F7vYO3chIW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
राजस्थान: भाजपा के कार्यकर्ता पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले जवानों की वीरांगनाओं की मांग को लेकर जयपुर में राज्य सरकार के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन करेंगे।
राजस्थान: भाजपा के कार्यकर्ता पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले जवानों की वीरांगनाओं की मांग को लेकर जयपुर में राज्य सरकार के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन करेंगे। pic.twitter.com/9DSC3hun7n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
रायपुर। PM से मुलाकात पर CM भूपेश बघेल ने कहा। राज्य के लिए PM से मुलाकात जरूरी: CM। मांग पूरी नहीं होने पर लड़ना भी होगा। मेरी PM से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। PM समय देते हैं तो अच्छी बात है: CM।
सागर। CM शिवराज सिंह चौहान का गढ़ाकोटा दौरा आज। दोपहर 2 बजे गढ़ाकोटा पहुंचेंगे CM। 21 सौ जोड़ो के सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल। पूर्व CM उमा भारती, प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा भी पहुंचेंगे गढ़ाकोटा।
बिहार के उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण CBI के सामने पेश नहीं होंगे। ED के छापे के बाद उनकी पत्नी को कल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे गर्भवती है,12 घंटे की पूछताछ के बाद BP की समस्या के कारण बेहोश हो गई: सूत्र
भोपाल। रतलाम मामले को लेकर सियासत जारी। मप्र कांग्रेस के बाद मप्र यूथ कांग्रेस का विरोध शुरू। प्रदेश भर में यूथ कांग्रेस का हनुमान चालीसा का पाठ। BJP नेताओं की सद्बुद्धि के लिए कर रहे पाठ। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने किया पाठ। राजधानी के 1100 क्वार्टर्स हनुमान मंदिर में हो रहा पाठ। BJP नेताओं के माफी मांगने तक लगातार जारी रहेगा विरोध - भूरिया।
दिल्ली आबकारी नीति मामले में BRS MLC के. कविता प्रवर्तन निदेशालय के (ED) कार्यालय पहुंची।
BRS MLC K Kavitha appears before ED in Delhi excise policy case
Read @ANI Story | https://t.co/twKMkoyY38#KKavitha #DelhiLiquorScam #Delhi #ED pic.twitter.com/qUWyXO3TGY
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
2017 में भी रेड हुआ था, उसके बाद हम अलग हो गए। 5 साल बीत गए और अब हम एक साथ आ गए हैं तो फिर से रेड हो रहा है। इस पर अब मैं क्या बोल सकता हूं?: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को CBI द्वारा दिए गए समन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना
2017 में भी रेड हुआ था, उसके बाद हम अलग हो गए। 5 साल बीत गए और अब हम एक साथ आ गए हैं तो फिर से रेड हो रहा है। इस पर अब मैं क्या बोल सकता हूं?: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को CBI द्वारा दिए गए समन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना https://t.co/SjylX8W0L8 pic.twitter.com/hvKujD2puD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
गुना। अवैध परिवहन करते चावल से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा। जब्त चावल की कीमत 7 लाख 64 हजार 627 रुपए। चावल के साथ ट्रक को भी जब्त किया। 336 कुंटल 600 कट्टा में भरकर जा रहा था सरकारी राशन का चावल। ड्राइवर को भी लिया हिरासत में NH पर कोटरा गांव के पास से पुलिस ने पकड़ा ट्रक। चाचौड़ा थाना क्षेत्र का मामला।
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल। कहा- प्रदेश में कानून की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद आम लोगों की जान की कोई कीमत नहीं रही। अब कानून के रखवाले भी सुरक्षित नहीं है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं। कि थाने के अंदर घुस कर एएसआई की हत्या कर रहे है। छत्तीसगढ़ में साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेसियों का हाथ अपराधियों के साथ है।
भोपाल। BJP नेताओं ने कांग्रेस के IT सेल के खिलाफ की शिकायत। क्राइम ब्रांच थाने में की शिकायत। कांग्रेस के ट्विटर हेंडल से BJP की छवि धूमिल करने की शिकायत। BJP जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने की शिकायत।
दिल्ली: BRS MLC के. कविता, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव के आवास से रवाना हुई। के. कविता आज दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होंगी।
यह कार्रवाई बदले की भावना से हो रही है। किरिट सौम्या ने जो विक्रांत घोटाला किया उसमें तो उन्हें क्लीन चिट मिल गई। उनकी जांच बंद कर दी गई। ED सिर्फ BJP की विरोधी पार्टियों पर कार्रवाई के लिए जा रही है: सांसद संजय राउत
दिल्ली: BRS MLC के. कविता अपने आवास से रवाना हुई। के. कविता आज दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होंगी।
ग्वालियर। NHM संविदा स्टाफ नर्सिंग परीक्षा के पेपर लीक मामला। 13वां आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार।
रायपुर। BJP के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन का आज दौरा। मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत करेंगे विस घेराव। विधानसभा घेराव को लेकर रणनीति तैयार करने लेंगे बैठकें। PM आवास को लेकर BJP 15 मार्च को करेगी विस का घेराव।
बुरहानपुर। वन विभाग और प्रशासनिक अमले पर हमला। तीर, गोफन और पत्थरों से हमला। 2 वन कर्मी घायल। वन अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करने पहुचा था अमला। नेपानगर थाना क्षेत्र की घटना।
राष्ट्रपति शी के करीबी सहयोगी ली कियांग चीन के नए प्रधानमंत्री बने
President Xi’s close aide Li Qiang becomes China's new Premier
Read @ANI Story | https://t.co/XeEfJGPgqV#China #LiQiang #PresidentXi #XiJingping pic.twitter.com/dbvuCru3yu
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
45 साल की दोस्ती...गहरी है", सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुए अनुपम खेर
"Friendship of 45 years...It's deep", Anupam Kher gets emotional in his latest video remembering Satish Kaushik
Read @ANI Story | https://t.co/mQQwRk4RzI#AnupamKher #SatishKaushik #SatishKaushikDeath #EntertainmentNews pic.twitter.com/9dl1wXunDj
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
कर्नाटक कांग्रेस के नेता आर ध्रुवनारायण का निधन
Karnataka Congress leader R Dhruvanarayana passes away
Read @ANI Story | https://t.co/6wjBgEb4SU#Congress #Congressleader #RDhruvanarayana #Karnataka pic.twitter.com/hXuxxMtrrY
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
आज बजट का यह वेबिनार भारत के करोडो़ं लोगों के हुनार और उनके कौशल को समर्पित है। हम कौशल जैसे क्षेत्रों में जितना अव्वल होंगे हमें उतनी सफलता मिलेगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज बजट का यह वेबिनार भारत के करोडो़ं लोगों के हुनार और उनके कौशल को समर्पित है। हम कौशल जैसे क्षेत्रों में जितना अव्वल होंगे हमें उतनी सफलता मिलेगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/GmBoDNEp3E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
केरल: क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को 'यौन उत्पीड़न' के आरोप में सेवा से हटाया गया
Kerala: Crime Branch inspector removed from service on 'sexual assault' charges
Read @ANI Story | https://t.co/8Klbu6gL8f#Kerala #CrimeBranch #KeralaPolice pic.twitter.com/U2H3xnKmN3
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा देने वाले 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, भोपाल से तस्वीरें।
Students of class 10th taking the Madhya Pradesh board exams arrive at their respective examination centres, visuals from Bhopal. pic.twitter.com/zzn0AqPMts
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 11, 2023
भारत, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण चीन सागर में आचार संहिता को प्रभावी बनाने का आह्वान किया
India, Australia call for code of conduct in South China Sea to be effective
Read @ANI Story | https://t.co/dNE9J7Anki#India #Australia #SouthChinaSea #PMModi pic.twitter.com/rYNoDxrv5I
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
दिल्ली शराब नीति मामला: आज ईडी के सामने पेश होंगी के कविता, तेलंगाना सीएम आवास के बाहर जुटे बीआरएस कार्यकर्ता
Delhi liquor policy case: K Kavitha to appear before ED today, BRS workers gather outside Telangana CM's residence
Read @ANI Story | https://t.co/wKdlRNcmfI#DelhiLiquorScam #Kavitha #ED #Telangana #Delhi pic.twitter.com/5RSx7sDmIB
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel met Prime Minister Narendra Modi today in Delhi. pic.twitter.com/QQ9bJpYsTg
— ANI (@ANI) March 10, 2023
गुजरात विधानसभा ने बीबीसी वृत्तचित्र के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
Gujarat Assembly passes resolution against BBC documentary
Read @ANI Story | https://t.co/VtAA82w9tT#GujaratAssembly #BBCDocumentary #harshsanghavi #PMModi pic.twitter.com/9zodh41KZA
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2023
होली पर जापानी महिला के उत्पीड़न के वीडियो की जांच कर रही दिल्ली पुलिस
Probing video of harassment of Japanese woman on Holi: Delhi Police
Read @ANI Story | https://t.co/q0Pohv9X3d#Japanesewoman #Woman #Holi #Viralvideo #DelhiPolice pic.twitter.com/YXnjmG5Wht
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2023
Weather Update: बीते कई दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। होली के बाद मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देख आज रहा है। होली से पहले लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद अब कई राज्यों में हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है।
नई दिल्ली। BJP MP Kirori Lal Meena’s health deteriorated राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को शुक्रवार को जयपुर के सहाय मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा सैकड़ों समर्थकों के साथ शहीद रोहिताश लांबा की वीरांगना पत्नी मंजू से मिलने के लिए अमरसर अस्पताल जा रहे थे।
PM मोदी के निमंत्रण पर ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बनीज ने 8-11 मार्च तक भारत का राजकीय दौरा किया। PM ने म्यांमार में बिगड़ती स्थिति पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की और हिंसा को तत्काल बंद करने का आह्वान किया: PM मोदी और PM अल्बनीज का संयुक्त बयान
होली के जश्न के दौरान एक जापानी महिला को कथित तौर पर पुरुषों द्वारा परेशान किए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो का संज्ञान लिया, अब तक कोई शिकायत नहीं मिली। महिला के विवरण के लिए दूतावास को ईमेल भेजा गया और वीडियो में दिख रहे पुरुषों की जानकारी भी एकत्र की जा रही है: दिल्ली पुलिस
असम | पुलिस ने असम-मिजोरम सीमा पर करीमगंज में एक वाहन से 1.300 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। हमने वाहन के गुप्त कक्षों से 100 साबुन के डिब्बे बरामद किए जिनमें ड्रग्स था। 3 लोगों को पकड़ा गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है : एसपी करीमगंज
इमरान खान के लिए 'अस्थायी राहत' के रूप में बीएचसी ने गिरफ्तारी वारंट को दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया
मैं 15 मार्च से दिल्ली में होने वाली महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप को लेकर उत्साहित हूं।मेरा पिछला साल बहुत अच्छा था और मुझे उम्मीद है कि इस साल की शुरुआत स्वर्ण पदक से होगी।मैं टूर्नामेंट के लिए तैयार हूं, अपने ख़िताब का बचाव करने की कोशिश करूंगी: मुक्केबाज निकहत जरीन
अगरतला | त्रिपुरा में अराजकता है। हम लोगों के साथ हैं और उनके लिए लड़ेंगे। यहां तोड़फोड़ की जा रही है, घरों, दुकानों में आग लगाई जा रही है। यह बीजेपी और आरएसएस की संस्कृति है। हम इसे संसद में उठाएंगे और इसका विरोध करेंगे: कांग्रेस नेता अजय कुमार