हनी सिंह की पत्नी को ससुराल से सामान इकट्ठा करने की इजाजत, प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

हनी सिंह की पत्नी को ससुराल से सामान इकट्ठा करने की अनुमति मिली

  •  
  • Publish Date - September 3, 2021 / 06:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नई दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह की पत्नी को अपनी ससुराल से सामान इकट्ठा करने की अनुमति देते हुए दंपति को निर्देश दिया कि वे इस दौरान किसी भी तरह की गलत बयानबाजी में शामिल न हों।

पढ़ें- कर्मचारियों के लिए अब होंगे 2 पीएफ खाते, EPF नियमों में हो गया बड़ा बदलाव

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने एक घंटे से अधिक समय तक दंपति की कक्ष में काउंसलिंग की, जिसके बाद उन्होंने सिंह की पत्नी शालिनी तलवार को 5 सितंबर को दो सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में अपनी ससुराल से सामान इकट्ठा करने की अनुमति दी।

पढ़ें- कोरोना का खौफ, सुप्रीम कोर्ट ने 11वीं की ऑफलाइन परीक्षा पर लगाई रोक.. यहां के लिए आदेश

न्यायाधीश ने दंपति को निर्देश दिया कि वे ”उस दिन कोई भी गलत बातचीत या बयानबाजी न करें।” अदालत ने उनके वकीलों को वहां मौजूद रहने, इकट्ठा किये गए सामान की सूची बनाने और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने के लिये कहा।

पढ़ें- समंदर का किनारा, सनी का शानदार लुक.. ‘ब्लू है पानी-पानी’ वीडियो वायरल

मजिस्ट्रेट ने कहा, ”शादी में सामान्य उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन दोनों को अपनी भावनाओं को काबू में रखना चाहिये।” मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी।