Homes of ministers and MLAs attacked in Manipur, vehicles vandalized and set on fire

Manipur Violence Updates: मंत्रियों और विधायकों के घर पर हमला.. तोड़फोड़ कर गाड़ियों में लगाई आग, जानिए मणिपुर में एक बार फिर क्यों भड़की हिंसा

मंत्रियों और विधायकों के घर पर हमला.. तोड़फोड़ कर गाड़ियों में लगाई आग, Homes of ministers and MLAs attacked in Manipur, vehicles vandalized and set on fire

Edited By :   Modified Date:  November 17, 2024 / 07:14 AM IST, Published Date : November 17, 2024/7:14 am IST

इंफालः Manipur Violence Updates बीते कई महीनों से मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक राहत शिविर से छह लोगों के अपहरण और उसमें से तीन लोगों की हत्या के बाद से तनाव एक बार फिर से चरम पर पहुंच गया है। जिरिबाम जिले में तीन लोगों की मौत के सिलसिले में न्याय की मांग करते हुए लोगों ने शनिवार को राजधानी इंफाल में प्रदर्शन किया। देखते ही देखते भीड़ इतनी ज्यादा उग्र हो गई कि हिंसा पर उतर आई और मंत्री और विधायकों के घर पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद इंफाल पश्चिम (जिला) प्रशासन ने जिले में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।

Read More : ISIS के आतंकवादियों ने यहां किया बड़ा हमला, एक साथ 13 लोगों को उतारा मौत के घाट, कई घरों में की आगजनी 

Manipur Violence Updates पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां लामफेल सनाकेथेल इलाके में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सपाम रंजन के आवास में भीड़ घुस गई। दूसरी ओर उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसिंद्रो सिंह के घर पर भी प्रदर्शनकारियों ने धावा बोल दिया। कुछ लोग घर के भीतर घुस गए। वहीं, बीजेपी विधायक आर के इमो के आवास के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की। इमो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भी हैं।

Read More : Aaj ka Rashifal: इन राशिवालों के लिए शानदार रहेगा आज का दिन, बिजनेस में होगा लाभ, हर काम में मिलेगी सफलता 

आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारी तीन लोगों की मौत पर सरकार से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने पर अड़े हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि टिडिम रोड पर प्रदर्शनकारी केशामथोंग के निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह से मिलने उनके निवास पहुंचे लेकिन जब उन्हें बताया गया कि विधायक राज्य में नहीं हैं। इसके बाद भीड़ ने उनके स्वामित्व वाले एक स्थानीय समाचार पत्र के ऑफिस भवन को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात मणिपुर-असम सीमा पर जिरि और बराक नदियों के संगम के करीब तीन शव बरामद किए गए। संदेह है कि ये तीनों शव उन छह लोगों में तीन के शव हैं जो जिरिबाम जिले से लापता हो गए थे। जिन तीन लोगों के शव मिले हैं उसमें एक महिला ओर दो बच्चों के शव हैं।

Read More : Suhagrat Par Dulhan Ka Kand: सुहागरात पर दुल्हन ने किया बड़ा कांड, ऐसा हुआ दुल्हे का हाल, परिवार वालों के भी उड़े होश 

इन विधायकों के घर पर हुआ हमला…

1. राजकुमार इमो सिंह, सागोलबंद विधानसभा
2.सपम कुंजकेश्वर, पटसोई विधानसभा
3. सपम निशीकांत, केशमथॉन्ग विधानसभा
4. थांगजम अरुणकुमार, वांगखेई विधानसभा
5. सागोलशेम केबी देवी, नाओरिया पखांगलाकपा विधानसभा
6. ख्वैरखपम रघुमनि सिंह, उरिपोक विधानसभा
7. एसी लोकन, वांगकोई विधानसभा
8. करम श्याम, लांगथाबल विधानसभा
इनके अलावा राज्य कैबिनेट मंत्री सपम रंजन और थोंगम बिस्वजीत सिंह के घरों पर भी हमला हुआ।

7 जिलों में इंटरनेट बैन, 5 में कर्फ्यू

विरोध प्रदर्शन के चलते मणिपुर के पांच घाटी जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। जबकि सात जिलों में शनिवार शाम 5:15 बजे से दो दिन के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया है। ये जिले हैं- इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचांदपुर।