गृह मंत्री अमित शाह का वर्चुअल रैली में संबोधन, राजद नेताओं के थाली बजाने पर बोले ‘मुझे खुशी है मोदी की अपील को उन्होने माना’

गृह मंत्री अमित शाह का वर्चुअल रैली में संबोधन, राजद नेताओं के थाली बजाने पर बोले 'मुझे खुशी है मोदी की अपील को उन्होने माना'

  •  
  • Publish Date - June 7, 2020 / 11:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बिहार जनसंवाद रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज जब मैं वर्चुअल रैली के माध्यम से आपसे संवाद कर रहा हूं तब कुछ लोगों ने अभी थाली बजाकर इस रैली का स्वागत किया है। मुझे अच्छा लगा कि देर-सवेर मोदी जी की अपील को उन्होंने मान लिया।

ये भी पढ़ें: सीमा विवाद शांति से सुलझाने बनी सहमति, भारत-चीन के बीच बातचीत की बड़ी बात.. द…

उन्होने कहा कि ये राजनीतिक दल के गुणगान गाने की रैली नहीं है। ये रैली जनता को कोरोना के खिलाफ जंग में जोड़ने और उनके हौसले बुलंद करने के लिए है। अमित शाह ने कहा कि इस रैली का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा जनसंवाद में, जनसंपर्क में विश्वास रखती है। ये रैली कोरोना के खिलाफ जंग के लिए लोगों को जोड़ने के लिए है।

ये भी पढ़ें: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,971 नए पॉजिटिव केस मिले, 287 क…

अमित शाह ने कहा कि जनता कर्फ्यू भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के अंदर स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि देश के एक नेता की अपील पर कोई पुलिस बल प्रयोग किए बगैर पूरे देश ने घर के अंदर रहकर अपने नेता की अपील का सम्मान किया।

ये भी पढ़ें: राजधानी से लखनऊ सहित 4 शहरों के लिए 1 जुलाई से उड़ान भरेंगे इंडिगो …

अमित शाह ने कहा मैं परिवारवादी लोगों को आज कहता हूं कि अपना चेहरा आईना मैं देख लीजिए, 1990-2005 इनके शासन में बिहार की विकास दर 3.19 प्रतिशत थी, आज नीतीश जी के नेतृत्व में ये 11.3 प्रतिशत तक विकास दर पहुंचाने का काम NDA की सरकार ने किया है

ये भी पढ़ें: कोरोना के मामले में भारत ने स्पेन को भी पीछे छोड़ा, दुनिया में 5वां…

इसके पहले पटना में राजद नेताओं राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली का विरोध करने के लिए और प्रवासी कामगारों की स्थिति पर विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों पर निकल कर थाली बजाते नजर आए।