केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जीती कोरोना से जंग, मिली अस्पताल से छुट्टी, रहेंगे होम आइसोलेशन में

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जीती कोरोना से जंग, मिली अस्पताल से छुट्टी, रहेंगे होम आइसोलेशन में

  •  
  • Publish Date - August 14, 2020 / 11:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री शाह ने दी है।

Read More: सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे सैलून और ब्यूटी पार्लर, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।

Read More: पंजीकृत प्रवासी व्यक्तियों और श्रमिकों को मिलेगा मई और जून का राशन, 31 अगस्त तक वितरण का निर्देश

वहीं, एक और अन्य ट्वीट में लिखा है ​कि कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं। बता दें कि 2 अगस्त को गृह मं​त्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए थे।

Read More: सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, चांदी भी हुआ सस्ता, जानिए क्या है आज का ताजा भाव