गृह मंत्री अमित शाह बोले- चौथी बार बता रहा हूं, फारूख अबदुल्ला को गिरफ्तार नहीं किया गया

गृह मंत्री अमित शाह बोले- चौथी बार बता रहा हूं, फारूख अबदुल्ला को गिरफ्तार नहीं किया गया

  •  
  • Publish Date - August 6, 2019 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के सरकार के फैसले को लेकर देश ही नहीं बल्कि पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान में भी हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर लोकसभा में धारा 370 में संशोधन का बिल मंगलवार को पेश किया गया, जहां कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इसका पूरजोर विरोध कर रहे हैं। बता दें धारा 370 में बदलाव के केंद्र सरकार फैसले पर राज्यसभा ने सोमवार को ही मुहर लगा दी थी।

Read More: 6 नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम सहित विस्फोटक सामग्री बरामद

इसी बीच जम्मू-कश्मीर के नेता महबूबा मुफ्ती और फारूख अबदुल्ला को हिरासत में लिए जाने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा है कि मैं चौथी बार बता रहा हूं और 10 बार भी इस बात को कह सकता हूं कि फारूक अब्दुल्ला को न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है। यदि उनकी तबीयत ठीक नहीं है तो उन्हें अस्पताल ले जाइए। न कि सदन में इस बात पर चर्चा कीजिए। अगर वे हिरासत में होते तो बाहर कैसे आते।

Read More: मीडिया के सामने फारूक अब्दुल्ला ने दिखाई तल्खी, कहा- सीने पर करें वार

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Amit Shah in Lok Sabha:I&#39;m saying it for the 4th time, &amp; I&#39;ve the patience to say it for the 10th time,Farooq Abdullah has neither been detained nor arrested. If he isn&#39;t well, doctors will take him to hospital. House shouldn&#39;t worry. If he wasn&#39;t well, he would not have come out <a href=”https://t.co/nvgO0stsRs”>pic.twitter.com/nvgO0stsRs</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1158693877450268678?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 6, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह को एक और झटका, 6 महीने बढ़ी निलंबन अवधि

गौरतलब है सोमवार शाम धारा 370 हटाए जाने के बाद महबूबा मुफ्ती और फारूख अबदुल्ला को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई थी। इस संबंध में यह तर्क दिया गया था कि सुरक्षा के मद्देनजर दोनों नेताओं को हिरासत में लिया गया था। इससे पहले सरकार ने दोनों नेताओं को हाउस अरेस्ट करने का आदेश जारी किया था।

Read More: नान के दफ्तर पर EOW की टीम ने दी दबिश, घोटाले को लेकर अधिकारी खंगाल रहे फाइल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ikMag4uYrH0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>