लखनऊ। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी- 2 में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की । अमित शाह ने कहा, ‘जब हमने योगीजी को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय किया तो कई लोगों ने कहा कि वह कैसे इतना बड़ा प्रदेश चला पाएंगे, उन्होंने एक नगरपालिका भी नहीं चलाई है, कभी मंत्री नहीं रहे हैं, संन्यासी हैं। पर, मुझे खुशी है कि हमने तब जो निर्णय लिया था, उस फैसले को योगीजी ने सही साबित किया।’
read more : वीडियो: इंडोनेशिया गए भारतीय परिवार का शर्मनाक कारनामा, बैग में रख लिए होटल के ये सामान..तालाशी हुई तो…
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी-2 के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत रविवार को 65 हजार करोड़ के निवेश की नींव रखी गई। इस दौरान देश- विदेश के कई बड़े उद्यमी राजधानी लखनऊ में जुटे रहे। सेरिमनी का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने माना कि अब यूपी देश के बेहतर प्रदेशों में शुमार होने के लिए बेहतर पथ पर अग्रसर है। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी और उनकी टीम को बधाई भी दी।
read more : संविदा कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है नियमितिकरण की सौगात, सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया निर्देश!
सीएम योगी की तारीफ करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि योगीजी सीएम बनेंगे। लोग कॉल करके हमें बोले रहे थे कि उन्होंने एक नगरपालिका भी नहीं चलाई है, कभी मंत्री नहीं रहे हैं, वह संन्यासी हैं और उन्हें इतने बड़े राज्य का सीएम बनाया जा रहा है। यूपी का सीएम चुनते वक्त मैं और नरेंद्र मोदीजी किसी ऐसे की तलाश में थे जो काम को लेकर दृढ़ हो और कठिन परिश्रम करने की क्षमता रखता हो। हमने यूपी का भविष्य योगीजी को सौंपा और आज इस फैसले को उन्होंने सही साबित किया।’
read more : आरओबी के शुभारंभ करने भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, श्रेय हासिल करने लगी होड़
शाह ने आगे कहा, ‘वैसे मैं गुजरात से आता हूं और सबसे पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत मैंने वहीं पर की। पर, मैं इतने कम समय में इस सफलता को जमीन पर उतारने में योगी आदित्यनाथ सफल रहे। आज उत्तर प्रदेश के अंदर एक नई शुरुआत हुई है। देश के सबसे बड़े प्रदेश के अंदर आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी तो रोजगार पैदा होगा और इससे यहां के युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा।’
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/F8FtPUGWg3g” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>