गंगटोकः ordered to end corona restrictions सिक्किम में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब कोरोना से संबंधित सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। यहां के सभी सरकारी दफ्तरों में अब 100% कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी। वहीं सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और खेल संबंधी समारोहों पर भी लगे प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग के मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
ordered to end corona restrictions जारी आदेश के मुताबिक “बाजार, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान सामान्य रूप से कार्य करेंगे। साथ ही राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान इस संबंध में शिक्षा विभाग और मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार खुलेंगे।
Read more : गर्लफ्रेंड को लेकर अस्पताल के महिला टॉयलेट में घुसा ब्वॉयफ्रेंड, सफाईकर्मी की पड़ गई नजर फिर..
ordered to end corona restrictions वहीं दूसरे राज्यों से आनेवाले यात्रियों के लिए RT-PCR की अनिवार्यता को भी हटा दिया गया है। गृह विभाग द्वारा गुरुवार को जारी एक आदेश के अनुसार अब निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं होंगे।
Read more : कक्षाओं में हिजाब, भगवा शॉल नहीं ले जाने का आदेश.. कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला
Sikkim lifts COVID-19 induced restrictions
"Markets, shops & commercial establishments shall function as normal. All educational institutions shall function as per guidelines. No restrictions on social, political, religious & sports related gatherings, "reads the order pic.twitter.com/qNANNuDa7Y
— ANI (@ANI) February 11, 2022