मुंबई: महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में अंतत: कांग्रेस के स्टार प्रचारक और वायनाड सांसद राहुल गांधी की एंट्री हो गई। चुनावी मैदान में कूछते ही राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर राफेल डील को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि सब जानते हैं कि राफेल मामले में चोरी हुई है, इसकी आत्मगिलानी के चलते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस गए थे।
Read More: सीएम कल जाएंगे महाराष्ट्र के दौरे पर, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए करेंगे प्रचार
मुंबई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि देखिए पूरा देश जानता है कि राफेल मामले में चोरी हुई है। पूरा देश जानता है, डिफेंस मिनिस्ट्री के लोगों ने साफ लिखा था प्रधानमंत्री राफेल मामले में इंटरफेयर कर रहा है। साफ लिखा था। पूरा देश जानता है तो थोड़ी सी गिल्ट है। राफेल नाम चुभता है, इसलिए राजनाथ सिंह जी फ्रांस गए थे। चुभता है थोड़ा कि हां भइया यहां चोरी की है। कभी आपने देखा है कि डिफेंस मिनिस्टर जाता है, कोई रक्षा मंत्री लड़ाकू विमान लेने जाता है? मगर सच्चाई से कोई भाग नहीं सकता, न नरेंद्र मोदी, न अमित शाह, न बीजेपी के लोग। सच्चाई पकड़ेगी इनको।
#WATCH Rahul Gandhi, Congress in Mumbai: Whole country knows there was theft in Rafale deal, people from Defence Ministry wrote clearly that PM is interfering in deal, that is why there is guilt.The name Rafale hurts, that is why Rajnath Singh ji went to France to collect Rafale. pic.twitter.com/TsmFojvor6
— ANI (@ANI) October 13, 2019
गौरतलब है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दशहरे के पर्व पर देश का पहला राफेल विमान लेने फ्रांस गए थे। राजनाथ सिंह के फ्रांस दौरे को लेकर जहां विपक्ष ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है वहीं, दूसरी ओर शस्त्रपूजा के नाम पर नींबू मिर्ची का प्रयोग किए जाने पर भी जमकर विवाद हुआ था।
Read More: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गरमाई सियासत, टिकट के दावेदार जुटे सुरक्षित सीट की तलाश में
CM Atishi On BJP: बीजेपी पर बरसीं CM आतिशी, कहा…
3 hours ago