HMPV Virus Positive Cases Today

HMPV Virus Positive Cases Today : लगातार पैर पसार रहा HMPV वायरस.. इस शहर में 6 महीने की बच्ची निकली पॉजिटिव, सतर्क मोड पर स्वास्थ्य विभाग

HMPV Virus Positive Cases Today : लगातार पैर पसार रहा HMPV वायरस.. इस शहर में 6 महीने की बच्ची निकली पॉजिटिव, सतर्क मोड पर स्वास्थ्य विभाग |

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 04:59 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 4:59 pm IST

नई दिल्ली। HMPV Virus Positive Cases Today : देश में HMPV संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और अब तक देश में सात मरीज इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं संक्रमण के मामले बढ़ते देख केंद्र सरकार ने भी निगरानी तेज कर दी है और रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल और गुजरात के बाद महाराष्ट्र में भी एचएमपीवी के मामलों का पता चला है। नागपुर में दो केस पाए जाने के बाद मुंबई में 6 महीने की बच्ची एचएमपीवी पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

read more : Hardoi News: फर्जी अपहरण का हो गया खुलासा, युवक ने रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश 

HMPV Virus Positive Cases Today : बता दें कि पीड़ित बच्ची को एक जनवरी को खांसी, जुकाम और सीने में जकड़न से परेशान थी। जिसे पवई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी ऑक्सीजन लेवल 84% तक गिर गई थी, जो एक गंभीर स्थिति का संकेत था। डॉक्टरों ने उसका रैपिड पीसीआर टेस्ट किया, और यह पता चला कि वह HMPV वायरस से संक्रमित है। अच्छी खबर यह है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज किया और अब वह ठीक हो चुकी है। जिसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

क्या है HMPV संक्रमण?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी संक्रमण, सांस से जुड़ा संक्रमण है, जिससे इंसानों की श्वसन प्रणाली में परेशानी होती है। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी नहीं होती, उनके लिए यह खतरनाक हो सकता है। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और पहले से गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए यह संक्रमण खतरा है।

भारत में HMPV के सक्रिय केस

भारत में अब तक एचएमपीवी के 8 मामले पाए जा चुके हैं। कर्नाटक में दो, तमिलनाडु में, बंगाल में एक और गुजरात में एक केस सामने आया है। इसके बाद महाराष्ट्र में तीन मामले पाए गए, जिनमें से दो नागपुर और एक मुंबई में हैं। हलांकि मोदी सरकार एचएमपीवी के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

एचएमपीवी वायरस क्या है?

एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) एक श्वसन से जुड़ा संक्रमण है जो इंसानों के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। यह वायरस खासकर उन लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जैसे बच्चे, बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग।

एचएमपीवी वायरस के लक्षण क्या होते हैं?

एचएमपीवी वायरस के लक्षणों में खांसी, जुकाम, बुखार, सीने में जकड़न और श्वास लेने में परेशानी शामिल हैं। गंभीर मामलों में ऑक्सीजन लेवल गिर सकता है, जिससे सांस लेने में और भी कठिनाई हो सकती है।

एचएमपीवी वायरस के मामले भारत में कहाँ पाए गए हैं?

भारत में अब तक एचएमपीवी के 8 मामले सामने आए हैं। ये मामले कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र (नागपुर और मुंबई) से रिपोर्ट हुए हैं।

एचएमपीवी वायरस का इलाज कैसे होता है?

एचएमपीवी का कोई विशेष इलाज नहीं है, लेकिन इसके लक्षणों का इलाज किया जाता है। गंभीर मामलों में अस्पताल में भर्ती और ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता हो सकती है। यदि समय पर इलाज किया जाए, तो मरीज जल्द ठीक हो सकते हैं।

एचएमपीवी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

सरकार ने एचएमपीवी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर अतिरिक्त निगरानी की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।
 
Flowers