पुडुचेरी, 11 जनवरी (भाषा) पुडुचेरी में पिछले कुछ दिन से एक निजी अस्पताल में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का इलाज करा रहे तीन वर्षीय एक बच्चे को शनिवार को छुट्टी दे दी गई।
पुडुचेरी के स्वास्थ्य निदेशक वी. रविचंद्रन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बच्चा बीमारी से पूरी तरह ठीक हो गया है और उसे शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।’’
उन्होंने बताया कि माता-पिता को घर पर बच्चे के स्वास्थ्य की देखभाल और एहतियाती उपायों के बारे में आवश्यक निर्देश दिये गये।
उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में एचएमपीवी का यह पहला मामला है।
रविचंद्रन ने बताया कि जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (जेआईपीएमईआर) मानक प्रोटोकॉल के अनुसार एचएमपीवी के सभी मामलों की जांच कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पुडुचेरी सरकार निकटवर्ती कादिरकमम में सरकारी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान में जांच कराने के लिए कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।’’
इस बीच, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और व्यापक एहतियाती उपाय किए गए हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार, पुडुचेरी के निकट गोरीमेदु क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पताल में वयस्कों और बुजुर्ग मरीजों के लिए गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) समेत 10 बिस्तरों वाला वार्ड स्थापित किया गया है।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप