CAPF जवानों को बड़ी सौगात, गृहमंत्री अमित शाह ने की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की शुरूआत

CAPF जवानों को बड़ी सौगात, गृहमंत्री अमित शाह ने की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की शुरूआत

  •  
  • Publish Date - January 23, 2021 / 02:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

गुवाहाटी: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ स्वास्थ्य सेवा योजना की शुरूआत की। इसके तहत देश के सभी सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों को केन्द्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के लाभ मिलेंगे। शाह ने यहां सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कुछ कर्मियों के बीच ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ स्वास्थ्य कार्ड का औपचारिक रूप से वितरण किया।

Read More: गणतंत्र दिवस पर ऐसी ऐतिहासिक होगी ‘किसान परेड’, जैसी इस देश ने कभी नहीं देखीः किसान नेता योगेंद्र यादव

इस योजना के तहत, सीएपीएफ, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के लगभग 28 लाख कर्मियों और उनके परिवारों को ‘आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (एबी पीएम-जेएवाई) में शामिल किया जायेगा।

Read More: छत्तीसगढ़ में भूमिहीन आदिवासी परिवार को मिलेगी जमीन, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान

गुवाहाटी में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रााधिकरण (एनएचए) और केन्द्रीय गृह मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गये। इस मौके पर गृह मंत्री शाह, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा मौजूद थे।

Read More: किसान मुद्दे पर भाजपा के नेता ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं- विकास उपाध्याय