गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 08:20 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 08:20 PM IST

जयपुर, 19 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के गंगानगर शहर में एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ की बुधवार रात कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चूनावढ़ थाने के ‘हिस्ट्रीशीटर’ कुलजीत राणा को बुधवार रात शहर के मायापुरी इलाके में कुछ हमलावरों ने घेर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उस पर लाठियों और लोहे की रॉड से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि बुरी तरह से घायल कुलजीत को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि हालत बिगड़ने पर कुलजीत को बीकानेर रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कुलजीत के परिजनों ने इस मामले में गुरजीत सिंह, नवजोत सिंह और अन्य पर आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दल गठित किये गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कुलजीत और गुरजीत के बीच पुरानी रंजिश थी।

भाषा पृथ्‍वी रवि कांत अमित

अमित