New Flight for Ayodhya: भगवान राम के धाम अयोध्या के लिए अब सीधी फ्लाइट.. एक ही दिन में दर्शन और वापसी भी.. पढ़ें पूरा इन्फॉर्मेशन

मोदी ने पिछली कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किया और अपनी बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में 74 हवाई अड्डे थे, लेकिन अब भारत में 150 से अधिक हवाई अड्डे हैं।

New Flight for Ayodhya: भगवान राम के धाम अयोध्या के लिए अब सीधी फ्लाइट.. एक ही दिन में दर्शन और वापसी भी.. पढ़ें पूरा इन्फॉर्मेशन

Hisar-Ayodhya flight fare and timing Information || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 14, 2025 / 03:13 pm IST
Published Date: April 14, 2025 2:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हिसार-अयोध्या उड़ान को मोदी ने हरी झंडी दिखाकर नए टर्मिनल की आधारशिला रखी।
  • सप्ताह में दो बार उड़ान, हरियाणा की एयर कनेक्टिविटी को मिलेगा बड़ा बढ़ावा।
  • हवाई चप्पल पहनने वाला भी अब हवाई जहाज में उड़ने का सपना साकार करेगा।

Hisar-Ayodhya flight fare and timing Information: हिसार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भीम राव आंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि सत्ता में रहने के दौरान पार्टी ने अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्गों को ‘‘दूसरे दर्जे का नागरिक’’ बना दिया।

महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाने और हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को नष्ट करने वाली बन गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘बाबा साहेब समानता लाना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने देश में वोट बैंक (की राजनीति) का ‘वायरस’ फैलाया। वह चाहते थे कि हर गरीब व्यक्ति सिर उठा कर जिए, लेकिन कांग्रेस ने एससी, एसटी और ओबीसी को ‘‘दूसरे दर्जे का नागरिक’’ बना दिया।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए पवित्र संविधान को हथियार बना लिया और ‘‘वोट बैंक (की राजनीति) का वायरस’’ फैलाया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के वर्षों के लंबे शासन के दौरान पार्टी के नेताओं के स्विमिंग पूल तक पानी पहुंचता था, लेकिन गांवों तक नल का पानी नहीं पहुंचता था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आजादी के 70 साल बाद भी गांवों में केवल 16 प्रतिशत घरों में नल से पानी पहुंच रहा था… इससे सबसे ज्यादा प्रभावित कौन थे? वे एससी, एसटी और ओबीसी थे।’’

उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा कि अगर उन्हें दलितों के कल्याण की इतनी ही चिंता है, तो ‘‘आजकल हर गली में’’ भाषण देने वालों को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि पार्टी के सत्ता में रहने के दौरान एससी, एसटी और ओबीसी के घरों तक पानी पहुंचे। मोदी ने कहा, ‘‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने (कांग्रेस ने) आंबेडकर के साथ क्या किया। बाबा साहब जब जीवित थे तो कांग्रेस ने उनका अपमान किया और उन्हें दो बार चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। तत्कालीन कांग्रेस सरकार उन्हें बाहर करना चाहती थी।’’

Hisar-Ayodhya flight fare and timing Information: उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें व्यवस्था से बाहर रखने के लिए एक साजिश रची गई थी। जब आंबेडकर नहीं रहे, तो कांग्रेस ने उनकी यादों को मिटाने की भी कोशिश की। वह उनके विचारों को भी खत्म करना चाहती थी।’’ यहां से अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाने और नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखने के बाद मोदी ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार एक तरफ ‘कनेक्टिविटी’ पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी तरफ सामाजिक न्याय और गरीबों के कल्याण को सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘यह डॉ. आंबेडकर का सपना था।’’

मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे संविधान निर्माताओं और इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों ने हमारे देश के लिए यही चाहा था। ये उनके सपने थे।’’ मोदी ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के लिए आधारशिला रखी। इसका निर्माण अनुमानित 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। इस परियोजना को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हिसार से अयोध्या के लिए सप्ताह में दो बार और जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें शुरू होने से हरियाणा की विमानन ‘कनेक्टिविटी’ में महत्वपूर्ण उछाल आने की उम्मीद है।

मोदी ने कहा कि हिसार से अन्य शहरों के लिए उड़ानें बहुत जल्द शुरू होंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह हरियाणा की आकांक्षाओं को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए है। मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में उड़ेगा। हम इस वादे को साकार होते देख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में करोड़ों भारतीयों ने पहली बार हवाई जहाज में उड़ान भरी। हमने उन जगहों पर हवाई अड्डे बनाए हैं, जहां पहले अच्छे रेलवे स्टेशन भी नहीं थे।’’

मोदी ने पिछली कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किया और अपनी बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में 74 हवाई अड्डे थे, लेकिन अब भारत में 150 से अधिक हवाई अड्डे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी एयरलाइन कंपनियों ने 2,000 नए विमानों के ऑर्डर दिए हैं। जब और विमान जुड़ जाएंगे, तो नौकरियां पैदा होंगी – चाहे वह पायलट हों, एयर होस्टेस हों या ग्राउंड स्टाफ जैसी दूसरी सेवाएं हों, इन सभी क्षेत्रों में नौकरियों का सृजन होगा। विमान रखरखाव से जुड़ा एक बड़ा क्षेत्र भी बहुत सारी नौकरियां पैदा करेगा।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बिना रुके विकास, तेजी से विकास, यही भाजपा सरकार का मंत्र है। हमारा लक्ष्य गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना है। हमारी सरकार का हर फैसला और नीति बाबा साहब आंबेडकर को समर्पित है।’’ उन्होंने कांग्रेस पर सामाजिक न्याय के बारे में बड़े-बड़े दावे करने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘लेकिन हमें याद रखना होगा कि उसने आंबेडकर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न नहीं दिया।’’

Hisar-Ayodhya flight fare and timing Information: मोदी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने धर्म के आधार पर निविदाओं में आरक्षण दिया, ‘‘एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को छीना।’’ उन्होंने कहा कि लेकिन आंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा और संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने पर रोक है। उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति के कारण मुस्लिम समुदाय को भी नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस ने केवल कुछ कट्टरपंथियों को खुश किया, जबकि बाकी समुदाय शिक्षा से वंचित होकर गरीब बना रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने 2013 के अंत में जल्दबाजी में वक्फ कानून में संशोधन किया ताकि उसे चुनावों में वोट मिल सके। उन्होंने इस कानून को संविधान से ऊपर बनाया, जो बाबासाहब का सबसे बड़ा अपमान था।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस ने) मुसलमानों के हित में ऐसा किया था। उन्होंने पूछा, ‘‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वोट बैंक के लालची कौन हैं? अगर आपको वाकई मुसलमानों से थोड़ी भी हमदर्दी है, तो कांग्रेस को एक मुसलमान को अपना अध्यक्ष बनाना चाहिए। वे ऐसा क्यों नहीं करते?’’

मोदी ने हरियाणवी बोली में कहा कि राज्य अपने जवानों, खिलाड़ियों और भाईचारे के लिए जाना जाता है। 1990 के दशक में भाजपा संगठन के लिए अपने काम करने के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हिसार से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं। जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी, तब मैंने यहां बहुत सारे साथियों के साथ काम किया।’’

आंबेडकर की जयंती पर मोदी ने कहा, ‘‘आज हम सबके लिए देश के लिए और खासकर दलितों, कमजोर और वंचित वर्गों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। यह उनके लिए दूसरी दिवाली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनका (आंबेडकर का) जीवन, उनका संघर्ष और उनका जीवन संदेश पिछले 11 वर्षों की हमारी यात्रा में हमारे लिए प्रेरणा के स्तंभ के रूप में काम करता रहा है।’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown