मनसा: guru murdered just like Moose Wala मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू की मौत से देश में शोक की लहर है। वहीं, आज सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया गया। मूसेवाला की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस दौरान उनके माता पिता भी भावुक नजर गए। लेकिन इस बीच सिद्धू मूसेवाला मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है।
guru murdered just like Moose Wala दरअसल सिद्धू मूसेवाला की तरह की उनके गुरु रैपर टूपैक शकूर की भी हत्या कर द गई थी। रैपर टूपैक शकूर एक अमेरिकी सिंगर थे, जिन्हें मूसेवाला अपना गुरु मानते थे। मूसेवाला उन्हीं से ही प्रभावित होकर गाना शुरू किए थे और उन्हीं की तरह की रैप करते थे। लेकिन अब ये सवाल उठने लगे थे कि टूपैक और मूसेवाला की एक ही तरह से हत्या होना क्या एक महज संयोग है?
Read More: पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का दिखा असर, केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालुओं ने ऐसे दिया जवाब
मूसेवाला के संगीत की शैली गैंगस्टा हिप-हॉप थी, जो टूपैक की भी संगीत शैली थी। टूपैक अपने गानों में समाजिक मुद्दे और विरोधियों के खिलाफ आक्रामक रहते थे। 1996 में जब टूपैक की हत्या की गई, तो मूसेवाला सिर्फ 3 साल के थे। वे कभी टूपैक से नहीं मिले, लेकिन उनके गीतों का असर हमेशा मूसेवाला के साथ रहा।
Read More: मनसे प्रमुख राज ठाकरे अस्पताल में भर्ती, कल होगी सर्जरी
टूपैक का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क में 16 जून 1971 में हुआ था। टूपैक का जीवन और उनका म्यूजिक करियर हमेशा विवादों में रहा। 13 सितंबर 1996 को लॉस वेगास की सड़क पर टूपैक की कार पर हमला हुआ और 4 गोलियां दाग कर उनकी हत्या कर दी गई। टूपैक तब महज 25 साल के थे, जब गैंगवार के चलते उनकी हत्या कर दी गई। वहीं, सिद्धू की हत्या भी कुछ इसी तरह हुई। हमलावरों ने सिद्धू की कार पर हमला किया और 3 गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मूसेवाला महज 29 साल के थे।
टूपैक अपनी मां के बेहद करीब थे और यही समानता सिद्धू मूसेवाला में भी देखने को मिलती थी। टूपैक की मां अफनी शकूर राजनीतिक कार्यकर्ता थीं और अमेरिकन पॉलिटिकल पार्टी ब्लैक पैंथर की मेंबर थीं। वहीं, सिद्धू की मां चरण कौर ने दिसंबर 2018 में पंजाब के मानसा के गांव मूसा से सरपंच का चुनाव जीता था। 599 वोटों के साथ ही उन्होंने गांव की मनजीत कौर को हराया था।
सिद्धू मूसेवाला ने 2 हफ्ते पहले ‘द लास्ट राइड’ गाना रिलिज किया था। इस गाने में सिद्धू ने अपने म्यूजिक करियर की उपलब्धियों को बताया था। उन्होंने इस गाने में कहा था कि उम्र से दो गुना रुतबा बनाया है। सिद्धू के इस गाने के वीडियो में टूपैक की झलक भी देखने मिलती है। उन्होंने अपने जूते पर टूपैक की फोटो छापी है और उसके साथ ‘लेजेंड’ लिखा हुआ है। हिपहॉप म्यूजिक के फैंस पहले भी टूपैक और मूसेवाला को कंपेयर करते रहे हैं। 2 साल पहले सिद्धू के फैंस ने पठानकोट में टूपैक और उनकी पेंटिंग दीवार पर बनाई थी।
Read More: महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जुटी बेरोजगारों की भीड़, नहीं मिल रहा फॉर्म
सिद्धू मूसेवाला अक्सर सोशल मीडिया पर टूपैक शकूर की बोली या लिखी बातें शेयर किया करते थे। टूपैक के जीवन पर बनी फिल्म ‘ऑल आइज ऑन मी’ 16 जून 2017 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का एक सीन भी सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।
Read More: बॉयफ्रेंड ने की ऐसी गंदी हरकत की लड़की की फटी रह गई आंखें, वीडियो ने खोला प्राइवेट राज