नई दिल्ली। Abu Asim Azmi on Loudspeaker : गणेश विसर्जन के दौरान कई जगहों पर कई जगहों पर पथराव की घटना सामने आई है। तो वहीं ईद-ए-मिलाद जुलूस में भी कई जगहों पर पथराव और हिंसा जैसी स्थिति बनी। इन घटनाओं के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Abu Asim Azmi on Loudspeaker : अबू आसिम आजमी ने इन घटनाओं पर बोलते हुए कहा कि ‘एक्शन का रिएक्शन होता है जबकि ऐसा नहीं होना चहिए।’ उन्होंने कहा कि मैंने कई बार सरकार से मांग की है कि मस्जिद के सामने जुलूस में ढोल-पटाखों पर पाबंदी लगाई जाए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने पथराव की घटनाओं पर कहा कि यही वजह है कि एक्शन का रिएक्शन होता है। अबू आसिम आजमी ने कहा कि मस्जिद में जब नमाज होती है। तो हिंदु भाईयों को लाउडस्पीकर से बोलना चाहिए कि कुछ देर के लिए लाउडस्पीकर बाजे बंद कर दें। लाउडस्पीकर बजता है कि नमाज अदा करने में परेशानी होती है।
सपा सरकार बनी! तो मस्जिदों में 10 हार्न लगाकर दिन में 5 बार हिन्दुओं का जीना हराम करेंगे, और हिन्दुओं ने त्योहार मनाया तो “पत्थर” खाओगे।
मस्जिदों के आगे हिन्दू यात्रा में “लाउडस्पीकर” नहीं बजना चाहिये, शोर करोगे तो “पत्थरबाजी” होगी : समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी
महाराष्ट्र… pic.twitter.com/hsXOVOX4Wv
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) September 20, 2024
अबू आजमी ने सरकार पर भड़कते हुए कहा कि वह खुद ही चाहती है कि दंगे हों क्योंकि चुनाव पास होने की वजह से पोलराइजेशन को बढ़ावा देने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने आज माइनॉरिटी कमीशन से शिकायत की है और उन्हें इस मामले (नंदुरबार झड़प) में दखल देने की गुहार लगाई है। सरकार और प्रशासन सुस्त बैठा है। सरकार ख़ुद ही चाहती है कि दंगे हों जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। इतनी बड़ी मात्रा में पत्थर आते हैं और एक्शन का रिएक्शन होता है। चुनाव सामने हैं इसलिए सरकार पोलराइजेशन करने के लिए इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है।’
दिल्ली में इस मौसम का अब तक सबसे कम तापमान…
1 hour ago