हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए घर में तलवारें और चाकू रखने चाहिए: आरएसएस नेता
हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए घर में तलवारें और चाकू रखने चाहिए: आरएसएस नेता
मंगलुरु (कर्नाटक), 29 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता के. प्रभाकर भट ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए सुझाव दिया कि ‘हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए घर में तलवार और चाकू रखने चाहिए।”
केरल के कासरगोड जिले के मंजेश्वर के वर्कडी में सोमवार को एक कार्यक्रम में भट ने कहा, ‘हर हिंदू के घर में तलवार होनी चाहिए। अगर पहलगाम हमले के दौरान हिंदुओं ने तलवार दिखाई होती, तो वह काफी होता।’
उन्होंने महिलाओं से भी आग्रह किया कि वे अपने बैग में सामान्य सामान के साथ चाकू भी रखें।
आरएसएस नेता ने दावा किया कि छह इंच का चाकू रखने के लिए ‘लाइसेंस’ की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘अगर आप शाम के बाद बाहर हैं, तो हमला होने की पूरी संभावना है। हमलावरों से विनती न करें – बस चाकू दिखाएं और वे भाग जाएंगे।’
पिछले सांप्रदायिक तनावों का जिक्र करते हुए भट ने कहा, ‘पहले हिंदू-मुस्लिम झड़पों के दौरान हिंदू भाग जाते थे। अब यह बदल रहा है। हमें उठ खड़ा होना चाहिए और हर किसी को घर पर तलवार रखनी चाहिए।’
इस टिप्पणी पर अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश

Facebook



