Neha Hiremath Murder Case: नेहा हत्याकांड के बाद से डरी हिंदू लड़की ने मुस्लिम प्रेमी से तोड़े संबंध, इस बात से गुस्साए युवक ने बीच सड़क कर दी पिटाई, फिर…

Neha Hiremath Murder Case: नेहा हत्याकांड के बाद से डरी हिंदू लड़की ने मुस्लिम प्रेमी से तोड़े संबंध, इस बात से गुस्साए युवक ने बीच सड़क कर दी पिटाई

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 03:03 PM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 03:03 PM IST

Neha Hiremath Murder Case: बेंगलुरु। कर्नाटक के हुबली में नेहा हिरेमथ की हत्या पर सियासत गरमाई हुई है। देशभर इस हत्याकांड की चर्चा हो रही है। इसी बीच हुबली शहर में एक मुस्लिम लड़के को एक हिंदू लड़की के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता नेहा हत्याकांड के बाद से काफी डरी हुई थी, तभी मुस्लिम लड़के के साथ ‘दोस्ती’ खत्म करने का फैसला किया, जिससे गुस्साए मुस्लिम लड़के ने लड़की पर हमला कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने इस आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है।

Read more: Liquor Shop Closed: शराब पीने वालों को बड़ा झटका, ये 2 दिन बंद रहेंगे ठेके, जानें वजह… 

वहीं पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान फल विक्रेता आफताब के रूप में हुई है। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका परिचय आफताब से एक अन्य मुस्लिम लड़की के माध्यम से हुआ था जो उसकी क्लासमेट थी। लड़की ने मीडिया को बताया कि आफताब दो साल से मेरा पीछा कर रहा था। उसने मुझे बैग और अन्य सामान गिफ्ट में दिए थे। मैंने उससे दोस्ती करने की कोशिश की थी, हालांकि नेहा हत्याकांड के बाद से, मुझे आफताब के इरादों पर आशंका होने लगी और मैंने उससे कहा कि वह दोनों के बीच के सभी संबंध खत्म करने को कही।

Read more: Lok Sabha Election 2024: ‘कांग्रेस पार्टी के भगदड़ को नहीं रोक पा रहे दीपक बैज, फिर निकलने वाली है हवा​…’, डिप्टी सीएम का बड़ा बयान 

Neha Hiremath Murder Case: छात्रा ने आगे बताया कि आफताब ने मुझे दिए गए सभी गिफ्ट्स को वापस करने के लिए कहा। जब मैं उसे गिफ्ट्स वापस करने गई और उससे हमारी दोस्ती खत्म करने के लिए कहा, तो उसने मेरे साथ मारपीट की। उसने सड़क पर दिन के उजाले में मेरे सिर पर एक भारी वस्तु से मारा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp