Asaduddin Owaisi on UCC : नई दिल्ली। यूसीसी को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कई पार्टियां समर्थन तो कई पार्टियां यूसीसी के विरोध पर उतर आई है। यूसीसी को लेकर 10 जुलाई को AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 10 जुलाई को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात का नेतृत्व असदुद्दीन औवेसी ने किया था। इस दौरान सीएम से यूसीसी के विरोध में अपना समर्थन देने की मांग की गई थी।
Asaduddin Owaisi on UCC : जानकारी अनुसार इस मुलाकात के बाद तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव ने भी कहा कि अगर संसद में समान नागरिक संहिता (UCC) विधेयक पेश किया जाता है तो उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) इसका विरोध करेगी।
read more : भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, मानसून सत्र की तैयारी को लेकर होगी चर्चा …
इसी बीच AIMIM के प्रमुख औवेसी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक घर में दो क़ानून कैसे रहेंगे? यह गलत है। CrPC उत्तरपूर्व के राज्यों में अभी तक लागू नहीं है। हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत दूसरे समुदाय के लोगों को कर में छूट क्यों नहीं मिलता? समान नागरिक संहिता आने से सबसे अधिक हमारे हिंदू भाई-बहन परेशान होंगे। हिंदू मैरिज एक्ट, हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम सब चला जाएगा। हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत हिंदू भाई-बहनों को मिलना वाला कर में छूट का लाभ भी चला जाएगा।
प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक घर में दो क़ानून कैसे रहेंगे? यह गलत है। CrPC उत्तरपूर्व के राज्यों में अभी तक लागू नहीं है। हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत दूसरे समुदाय के लोगों को कर में छूट क्यों नहीं मिलता? समान नागरिक संहिता आने से सबसे अधिक हमारे हिंदू भाई-बहन परेशान होंगे।… pic.twitter.com/ndlbW0zDNE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023