हिमंत ने जोरहाट-माजुली पुल का निर्माण पूरा करने के लिए गडकरी को पत्र लिखा

हिमंत ने जोरहाट-माजुली पुल का निर्माण पूरा करने के लिए गडकरी को पत्र लिखा

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 03:50 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 03:50 PM IST

गुवाहाटी, 27 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि वे ब्रह्मपुत्र नदी पर बन रहे जोरहाट-माजुली पुल के काम में हस्तक्षेप करें ताकि पुल का निर्माण पूरा हो सके।

इस पुल का निर्माण इस महीने की शुरुआत से रुका हुआ है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि पांच सितंबर से निर्माण कार्य ठप पड़ा है और यह गंभीर चिंता का विषय है।

यह पत्र शुक्रवार को मीडिया को उपलब्ध कराया गया।

शर्मा ने कहा, ‘चूंकि शुष्क मौसम शुरू हो चुका है, इसलिए यह अवधि ठोस प्रगति सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है और इस स्तर पर किसी भी देरी से कार्य दिवसों और महत्वपूर्ण समय की भारी हानि हो सकती है तथा इससे लागत तथा समय में महत्वपूर्ण वृद्धि हो सकती है।’

उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि उप्र राज्य सेतु निगम लिमिटेड के इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण (ईपीसी) ठेकेदार पहले ही साइट छोड़ चुके हैं और काम रोक दिया गया है।

शर्मा ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इसमें और देरी होने से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना को समय पर पूरा करना मुश्किल हो सकता है, यह पुल माजुली और पूरे क्षेत्र के संपर्क तथा आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है।’

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से तत्काल सुधारात्मक उपाय सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

शर्मा ने कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि आपके सहयोग से परियोजना को वापस पटरी पर लाया जा सकेगा और निर्धारित समय के अनुसार उसे पूरा किया जा सकेगा, जिससे असम का विकास निर्बाध बना रहेगा।’

ब्रह्मपुत्र नदी पर माजुली के उत्तर किनारे से जोरहाट के दक्षिण किनारे तक दो-लेन के पुल का कार्य सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अगस्त 2021 में उप्र राज्य सेतु निगम लिमिटेड को सौंपा था। यह निविदा 650 करोड़ रुपये की थी।

भाषा

योगेश अविनाश

अविनाश