हिमंत ने मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान भोजन की विस्तृत व्यवस्था को लेकर नलबाड़ी डीसी से नाराजगी जताई

हिमंत ने मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान भोजन की विस्तृत व्यवस्था को लेकर नलबाड़ी डीसी से नाराजगी जताई

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 07:57 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 07:57 PM IST

गुवाहाटी, 28 जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने नलबाड़ी जिला आयुक्त (डीसी) को पिछले दिन राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान ‘‘बहुत अधिक व्यंजनों’’ के साथ दोपहर के भोजन व्यवस्था के लिए शुक्रवार को फटकार लगाई।

शर्मा ने कहा कि सादा शाकाहारी भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे, जिसका कथित तौर पर डीसी वर्णाली डेका ने पालन नहीं किया।

शर्मा ने डेका को पत्र लिखा है, ‘‘सत्ताईस जून को नलबाड़ी में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान सामान्य शाकाहारी भोजन की व्यवस्था करने के लिए इस कार्यालय से बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद, आपने निर्देशों का पालन नहीं किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बजाय, बहुत अधिक व्यंजन सामग्री के साथ विस्तृत व्यवस्था की गई थी।’’

मुख्यमंत्री ने ‘बेहद नाराजगी’ व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे निर्देशों का ईमानदारी से पालन किया जाना चाहिए।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, व्यंजन सूची में कई शाकाहारी व्यंजन और स्थानीय पाक कला के अनुरूप तैयार मछली और मांस की विभिन्न सामग्री शामिल थीं।

दिसपुर के बाहर आयोजित मंत्रिमंडल बैठकों के दौरान विस्तृत व्यवस्था ने पहले भी लोगों का ध्यान खींचा था, जिसके कारण मुख्यमंत्री ने बुनियादी भोजन व्यवस्था और अन्य प्रावधानों के लिए निर्देश दिए थे। शर्मा सरकार को जनता के करीब ले जाने के प्रयास में विभिन्न अवसरों पर राजधानी के बाहर मंत्रिमंडल की बैठकें आयोजित करते हैं।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश