गुवाहाटी, 19 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा अगले महीने यहां राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘एडवांटेज असम समिट 2.0’ के लिए संभावित निवेशकों और उद्यमियों को आमंत्रित करने के वास्ते रविवार को दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर रवाना हुए।
शर्मा ने सियोल के लिए उड़ान भरते समय सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों एशियाई देशों की यात्रा पांच दिनों की होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं संभावित निवेशकों, उद्यमियों और उद्योग जगत के प्रमुख लोगों के समक्ष ‘एडवांटेज असम समिट 2.0’ के हमारे दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने के लिए पांच दिवसीय यात्रा पर सियोल और टोक्यो के लिए रवाना हो रहा हूं।’’
शर्मा 19 से 21 जनवरी तक सियोल में और 21 से 24 जनवरी तक टोक्यो में ‘एडवांटेज असम समिट 2.0’ रोड शो में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘इस तरह के रोड शो जनवरी और फरवरी 2025 में आठ देशों में आयोजित किए जाएंगे।’’
‘एडवांटेज असम समिट 2.0’ का आयोजन 25-26 फरवरी को किया जाएगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
भाषा खारी शोभना
शोभना