हिमंत और रियो ने गुवाहाटी में आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की

हिमंत और रियो ने गुवाहाटी में आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 05:05 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 05:05 PM IST

गुवाहाटी, 16 मार्च (भाषा) असम और नगालैंड के मुख्यमंत्रियों ने रविवार को आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों की आज ही बैठक होनी है।

असम के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने आज सुबह गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में नगालैंड के अपने समकक्ष नेफियू रियो से मुलाकात की।’’

पोस्ट में कहा गया कि चर्चा में असम, नगालैंड और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के आपसी हित के मामलों पर ध्यान केंद्रित किया गया तथा एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दी गईं।

क्षेत्र के मुख्यमंत्रियों की रविवार को गुवाहाटी में शाह की अध्यक्षता में एक बैठक होने वाली है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल