नई दिल्ली : Himachal Weather Update : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश कोहराम मचा सकती है। मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने अब राज्य के 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार रात हिमाचल प्रदेश के 12 से 8 जिलों में बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
Himachal Weather Update : स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते इन जगहों में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि मंगलवार को बारिश के कारण मंडी में कुछ जगह भूस्खलन हुआ और कुछ क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए। शुक्र यह है कि मंगलवार को हुई बारिश जनित घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस महीने की शुरुआत में, शिमला में भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 80 लोगों की मौत हो चुकी है।
मौसम विभाग ने बुधवार और गुरूवार को ‘भारी से भीषण बारिश’ होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जबकि 25 एवं 26 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान प्रकट करते हुए येलो अलर्ट जारी किया। विभाग ने 28 अगस्त तक राज्य में बारिश होने का अनुमान जताया है।
Himachal Weather Update : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के भूकंपीय क्षेत्र चार के तहत आने और भूस्खलन के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होने के कारण हाल में हुई मूसलाधार बारिश के दौरान यहां 100 से अधिक इमारतों को नुकसान हुआ। विशेषज्ञों ने इसके लिए मिट्टी में अत्यधिक नमी, नालों पर निर्माण, रिसाव और पहाड़ियों पर अत्यधिक बोझ को जिम्मेदार ठहराया।
Trains Late Due to Fog: घने कोहरे ने धीमी की…
35 mins ago