हिमाचल प्रदेश: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सप्ताह में दो बार करेंगे जनशिकायतों का समाधान

हिमाचल प्रदेश: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सप्ताह में दो बार करेंगे जनशिकायतों का समाधान

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 04:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 04:40 PM IST

शिमला, 29 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सप्ताह में दो बार अपने कार्यालयों में जनशिकायतों का समाधान करेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सुधार सचिव ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के अनुसार, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सोमवार और बृहस्पतिवार को जनता की शिकायतों का समाधान करेंगे। यदि इनमें से किसी भी दिन सार्वजनिक अवकाश होता है, तो ये अधिकारी अगले कार्य दिवस पर अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।

ये निर्देश मुख्यमंत्री ने सात एवं आठ नवंबर को यहां आयोजित उपायुक्त -पुलिस अधीक्षक सम्मेलन के दौरान दिए थे।

मुख्यमंत्री ने जनता की शिकायतों के समाधान में अनावश्यक देरी से बचने के लिए लोगों के मुद्दों का समय पर हल करने की आवश्यकता पर बल दिया था।

सुक्खू ने कहा, ‘‘सुशासन सुनिश्चित करने में उपायुक्त एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। जिला स्तर पर शिकायतों के समय पर समाधान से जनता को राहत मिलेगी और प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी।’’

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश