शिमला, सात नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा अपनी सभी इकाइयों को भंग करने के एक दिन बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद से ही ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की वकालत कर रही थीं।
बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी में नई जान फूंकने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सभी जिला और ब्लॉक कमेटी को भंग कर दिया।
सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और मैंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मिलकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं से परामर्श के बाद इकाइयों को भंग करने के लिए पार्टी आलाकमान को पत्र लिखा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ‘एक व्यक्ति, एक पद’ का मुद्दा उठाया था और कहा था कि संगठन में पार्टी के ऐसे नेताओं को खुद अपने पद छोड़ देने चाहिए, जो अब सरकार का हिस्सा हैं।’’
उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सलाह ली जाएगी और वे किसे पदों पर देखना चाहते हैं, इस बारे में उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा ताकि वे राज्य में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम कर सकें।
सिंह ने कहा कि निष्क्रिय नेताओं की जगह मेहनती लोगों को लाया जाएगा जो पार्टी के काम के लिए अधिक समय निकाल सकें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं, महिलाओं, युवाओं, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों को राज्य कांग्रेस कार्यसमिति में जगह दी जाएगी।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)