हिमाचल की कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को अपनी सात प्रमुख गारंटी पूरी करेगी: मुख्यमंत्री सुक्खू

हिमाचल की कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को अपनी सात प्रमुख गारंटी पूरी करेगी: मुख्यमंत्री सुक्खू

  •  
  • Publish Date - December 4, 2024 / 12:56 AM IST,
    Updated On - December 4, 2024 / 12:56 AM IST

शिमला, तीन दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को अपनी सात प्रमुख गारंटी पूरी करेगी।

सुक्खू ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार और प्रश्न पत्र लीक के आरोपों के बाद हमीरपुर के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग कर दिया क्योंकि वह भ्रष्टाचार के कारण युवाओं का भविष्य खतरे में नहीं पड़ने दे सकते।

मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की निष्क्रियता पर सवाल उठाया।

यहां जारी एक बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकार ने राज्य का खजाना खाली कर दिया था और सरकार के पास एक महीना भी सरकार चलाने के लिए पैसा नहीं बचा था।

उन्होंने कहा कि 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करना और पुलिस भत्ता बढ़ाकर 1,000 रुपये करना राज्य की सुधरती वित्तीय स्थिति दर्शाता है।

भाषा प्रीति धीरज

धीरज