हिमाचलः मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

हिमाचलः मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 10:48 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 10:48 PM IST

शिमला/चंडीगढ़, 21 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने शुक्रवार को देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया और खुद को ‘देहरा की बेटी’ बताया।

वहीं, देहरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने का शुक्रवार आखिरी दिन था।

अपने पति के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचीं ठाकुर ने कहा, ‘मैं देहरा की बेटी हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि देहरा के लोग मेरी जीत सुनिश्चित करेंगे।’

लोगों का आशीर्वाद मांगते हुए उन्होंने कहा कि हमीरपुर और कांगड़ा में एक प्रथा है कि माता-पिता अपनी बेटियों को खाली हाथ नहीं भेजते।

देहरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सुक्खू ने भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह और दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों पर राज्य विधानसभा से इस्तीफा देने के लिए हमला किया और कहा कि इन निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी आत्मा भाजपा को बेच दी है और कमल (भाजपा का पार्टी चिन्ह) खरीद लिया है, लेकिन यह खिल नहीं पाएगा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ विफल हो गया है और अब कांग्रेस के पास 38 विधायकों के साथ एक स्थिर सरकार है।

उन्होंने दावा किया कि यदि भाजपा विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद नौ और निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव कराए जाएं तो भाजपा केवल एक या दो सीटें ही बचा पाएगी।

वहीं, पंजाब में जालंधर पश्चिम (सुरक्षित) विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस सहित 14 और उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में आम आदमी पार्टी (आप) के मोहिंदर भगत, कांग्रेस की सुरिंदर कौर और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) की सुरजीत कौर शामिल हैं।

आप विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। यहां 10 जुलाई को मतदान होगा।

भाषा

योगेश पवनेश

पवनेश