12 फरवरी तक बंद रहेंगी सभी शिक्षण संस्थाएं, हिमाचल सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान लिया यह फैसला

12 फरवरी तक बंद रहेंगी सभी शिक्षण संस्थाएं, हिमाचल सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान लिया यह फैसला

  •  
  • Publish Date - November 23, 2020 / 11:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

शिमला/धर्मशाला: देश के कई राज्यों में कोरोना की लहर फिर लौट रही है। हालात को देखते हुए राज्यों की सरकारों ने ज्यादा संक्रमण वाले शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 12 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगा।

Read More: IBC24 की खबर का असर, महिला आयोग ने लोन के पैसे जमा करने पर लगाई रोक, हजारों महिलाएं हुईं माइक्रोफाइनेंस कंपनी की ठगी का शिकार

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण और नियंत्रण को लेकर मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच चर्चा हुई। बैठक के दौरा यह फैसला लिया गया है कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेगा।

Read More: गैर धर्मों में शादी करने वाले भाजपा नेताओं पर ‘लव जिहाद’ रोधी कानून के तहत हो सबसे पहले कार्रवाई : राना

वहीं, प्रदेश में 1 जनवरी से शीतकालीन छुट्टियों की शुरुआत हो रही है, जो 12 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान भी प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी। हालांकि, इस दौरन भी ऑनलाइन अध्ययन जारी रहेगा।

Read More: लोकवाणी के लिए 25, 26 एवं 27 नवंबर को करा सकते हैं रिकॉर्डिंग, CM भूपेश बघेल दो वर्ष के कार्यकाल पर करेंगे प्रदेशवासियों से बात