शिमला, 15 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।
साथ ही, मंगलवार को छोड़कर बृहस्पतिवार तक राज्य में बारिश की आशंका जताई गयी है।
चंडीगढ़ स्थित रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने शनिवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें अगले 24 घंटों में चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार शाम से राज्य के कई हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई है।
विभाग के मुताबिक, गोंडला में आठ सेंटीमीटर (सेमी), कुकुमसेरी में 4.2 सेमी और कल्पा में दो सेमी बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि 26 फरवरी से हो रही बर्फबारी ने चंबा जिले की पांगी घाटी के आदिवासियों का जीना मुहाल कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सड़कें बंद होने से ग्रामीणों को बीमार लोगों को पालकी में लादकर अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। राज्य में कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि कोटखाई में 16.1 मिलीमीटर (मिमी), रोहड़ू में 15 मिमी, सलौनी में 14.2 मिमी, ठियोग और कुफरी में 12-12 मिमी, कसौली में 11 मिमी, कल्पा में 10.6 मिमी, सियोबाग में 10 मिमी, मनाली में 8 मिमी, भुंतर में 7.6 मिमी, सोलन में 7 मिमी, शिमला में 6.2 मिमी और चंबा में पांच मिमी बारिश हुई।
भुंतर, जोत और पालमपुर में गरज के साथ बारिश हुई, जबकि कुफरी में ओलावृष्टि हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो रात के समय सबसे ठंडा स्थान रहा।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप